Advertisement

टीवी

15 साल की उम्र में 'ये है मोहब्बतें' स्टार ने खरीदा करोड़ों का घर, हुआ गृह-प्रवेश, देखें Inside Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • 1/9

फेमस टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' की रूही याद तो होगी ही? कुछ दिनों पहले इन्हें लेकर खबर आई थी कि रूही ने मुंबई में अपना खुद का घर खरीद लिया है, वह भी केवल 15 साल की उम्र में. रूही के फैन्स ही नहीं, बल्कि उनके पेरेंट्स के लिए भी यह काफी प्राउड मोमेंट था. 

  • 2/9

इतनी कम उम्र में किसी स्टार ने अपना खुद का घर खरीदा है, यह बहुत बड़ी अचीवमेंट है. रूही का रियल लाइफ नेम रुहानिका धवन है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ गृह- प्रवेश की फोटोज शेयर की हैं. 

  • 3/9

इनमें वह अपने कजिन्स और परिवार के साथ पूजा का हिस्सा बनी नजर आ रही हैं. इसके साथ ही रुहानिका ने एक स्वीट नोट भी इंस्टाग्राम पर लिखा है. 

Advertisement
  • 4/9

मॉम के साथ रुहानिका धवन ने सेम कलर का आउटफिट पहना है. घर के एंट्रेंस पर रुहानिका ने कजिन्स के साथ पोज दिए हैं. एक्ट्रेस का यह लैविश होम गेंदे के फूलों से बेहद ही खूबसूरती से सजा नजर आ रहा है. 

  • 5/9

इंस्टाग्राम पर इस दौरान की फोटोज शेयर करते हुए रुहानिका ने लिखा, "मैं भगवान का अपने लव्ड वन्स के लिए शुक्रिया अदा करती हूं, मेरे सपनों के लिए, मेरे आज के लिए, मेरे भविष्य के लिए, मेरे हर अच्छे और बुरे दिनों के लिए शुक्रगुजार हूं. मैं हमेशा अपना सिर अपने भगवान, गुरू, पिता, मां और धरती मां के आगे झुकाकर रखूंगी."

  • 6/9

रुहानिका की इस पोस्ट पर उनकी मॉम ने ढेर सारा प्यार बरसाया है. इसके साथ ही रुहानिका के इंडस्ट्री के फ्रेंड्स और फैन्स काफी खुश हैं. कॉमेंट्स सेक्शन में उनपर प्यार बरसा रहे हैं. 

Advertisement
  • 7/9

रुहानिका धवन ने 1 जनवरी 2023 यानी की न्यू ईयर वाले दिन अपने फैन्स को बताया था कि उन्होंने खुद के लिए एक लैविश घर खरीद लिया है.

  • 8/9

इसका पूरा क्रेडिट, रुहानिका ने अपनी मॉम को दिया था. रुहानिका का कहना था कि वह पैसे कमाकर अपनी मम्मी को देती थीं और वह न जाने कैसे उन्हें डबल कर देती थीं. मम्मी की बदौलत ही उन्होंने इतनी कम उम्र में खुद का घर खरीदा है. 

  • 9/9

वर्कफ्रंट की बात करें तो रुहानिका धवन टीवी के कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. इनमें से 'ये है मोहब्बतें' और 'ये है चाहतें' में वह सबसे ज्यादा मशहूर हुई हैं. (Photos- ruhaanikad, instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement