Advertisement

टीवी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: AbhiRa की शादी पर मेकर्स ने बहाया पैसा, अक्षरा के ब्राइडल लहंगे में डायमंड वर्क, कीमत सुन उड़ेंगे होश!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST
  • 1/8

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फैंस का फेवरेट बना हुआ है. शो में AbhiRa की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है. नाच-गाने, मस्ती और ढेर सारे ड्रामे के बीच AbhiRa की शादी हो रही है. इस शादी को लेकर जितने एक्साइटेड AbhiRa हैं उससे कई ज्यादा एक्साइटमेंट फैंस में है. क्योंकि वो AbhiRa को एक होता देखने का लंबे समय से इतंजार कर रहे थे.

  • 2/8

अब जाकर फैंस की मुराद पूरी हुई है. अक्षरा गोयंका और अभिमन्यु बिरला शादी के पवित्र बंधन में बंध रहे हैं. इस शादी को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त बज बना हुआ है. अब जब शादी की इतनी धूम हो तो भला दुल्हन का लहंगा कैसे खास नहीं होगा. 

  • 3/8

आपको ये जानकारी हैरानी होगी कि प्रणाली राठौड़ (अक्षरा) ने शो में हीरों से जड़ा ब्राइडल लहंगा पहना है. क्यों चौंक गए ना? रील शादी के लिए इतना ग्रैंड लहंगा? अब ये भी तो सोचिए ना शो भी काफी बड़ा है. AbhiRa की शादी के ग्रैंड अफेयर को ग्रैंड बनाने में मेकर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. 

Advertisement
  • 4/8

हर्षद चोपड़ा (अभिमन्यु बिरला)-प्रणाली राठौड़ (अक्षरा) की शादी जयपुर में हो रही है. इस लैविश शादी पर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है. दुल्हन के गेटअप में प्रणाली राठौड़ खूबसूरत राजपूताना प्रिंसेस जैसी लगी हैं. वहीं हर्षद चोपड़ा व्हाइट एंड गोल्ड शेरवानी में प्रिंस लग रहे हैं.

  • 5/8

प्रणाली राठौड़ ने क्लासिक रेड एंड गोल्ड ब्राइडल लहंगा पहना है. एक्ट्रेस का लहंगा बेहद महंगा बताया जा रहा है. इसकी कीमत 2 लाख 35 हजार कही जा रही है. ये काफी हैवी लहंगा है जिसे प्रणाली ने बेहद ही खूबसूरती और ग्रेस के साथ पहना है. 

  • 6/8

रिपोर्ट्स हैं कि प्रणाली के इस खूबसूरत लहंगे में अमेरिकन डायमंड से जड़ी लेस अटैच है. ये इस लहंगे को सबसे खास बनाती है. दुल्हन के गेटअप में प्रणाली की खूबसूरती को देख हर कोई मोहित है. सिर से लेकर पैर तक प्रणाली स्टनिंग और परफेक्ट लगी हैं. 

Advertisement
  • 7/8

प्रणाली की दुल्हन के रूप में एंट्री धमाकेदार दिखाई गई. राजशाही अंदाज में उनकी एंट्री कराई गई. इस सीन में एक्ट्रेस ने घूंघट ओढ़े नजाकत दिखाते हुए फिल्मी एंट्री की. उनकी ब्राइडल चुनरी में #Abhi Ki Akhsu लिखा हुआ है. प्रणाली का मंडप में एंट्री का सीन जिसने भी देखा वो उनका दीवाना हो गया. 

  • 8/8

सोशल मीडिया पर AbhiRa की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फैंस को प्रणाली को दुल्हन के गेटअप में देखकर हिना खान और शिवांगी जोशी की रील शादी याद आ रही है. खैर, इतना तो तय है कि AbhiRa की शादी के ट्रैक से शो को बंपर टीआरपी मिलने वाली है.

Advertisement
Advertisement