गौहर खान जल्द ही अपनी लाइफ का नया फेज शुरू करने जा रही हैं. वो शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने जैद दरबार संग अपनी सगाई को कंफर्म किया. अब जैद की मां फरजाना दरबार ने गौहर का परिवार में स्वागत किया है.
उन्होंने गौहर संग फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हमारे परिवार में आपका स्वागत है. जैद और गौहर आपको बधाई हो. मेरा आशीर्वाद, प्यार और सपोर्ट आपके साथ है. खुश रहिए.
इस पर गौहर खान ने भी रिप्लाई किया है. उन्होंने लिखा- इतना सारा प्यार देने के लिए शुक्रिया. आप बेस्ट हो. 💛🌟. फरजाना ने जो फोटोज शेयर की हैं वो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. गौहर खान ने भी इंस्टा स्टोरी पर ये तस्वीरें शेयर की हैं.
गौहर और फरजाना अभी से सास-बहू गोल्स सेट कर रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है. एक फोटो में तो फरजाना गौहर को किस करते हुए भी दिख रही हैं.
बता दें कि गौहर और जैद एक-दूसरे से प्यार करते हैं. गौहर ने हाल ही में एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में रिंग का इमोजी बनाया है. फोटो में एक बैलून पर लिखा है- उसने हां कहा.
कपल को फैंस और सेलेब्स की तरफ से बधाईयां मिल रही हैं. जय भानुशाली, सुनील ग्रोवर, मेघना नायडू, मंदाना करीमी, विशाल डडलानी, किश्वर मर्चेंट, सुगंधा मिश्रा, नेहा धूपिया, माही विज ने कपल को बधाई दी है. जैद ने भी ये फोटो इंस्टा पर शेयर की है.
दोनों की शादी की बात करें तो खबरों के मुताबिक, कपल का निकाह 25 दिसंबर को फिक्स हुआ है. हालांकि अभी गौहर-जैद ने वेडिंग डेट का खुलासा नहीं किया है.
फोटोज- इंस्टाग्राम