
कई महीनों से जिस दिन का इंतजार था. आखिरकार वो पल आ गया. मास्टरशेफ इंडिया 2023 को उसके इस सीजन का विनर मिल चुका है. 8 दिसंबर को मास्टरशेफ इंडिया फिनाले था, जिसमें 24 साल के मोहम्मद आशिक को मास्टरशेफ विनर अनाउंस किया गया. महीनों के संघर्ष के बाद आशिक मास्टरशेफ की ट्रॉफी उठाने में कामयाब रहे हैं. जानते हैं कि ट्रॉफी जीतने के साथ-साथ आशिक को ईनाम के तौर पर और क्या-क्या मिला है.
आशिक बने मास्टरशेफ इंडिया के विनर
मास्टरशेफ इंडिया का ये सीजन लगभग 8 हफ्तों तक चला. इस बार शो विकास खन्ना, रणवीर बरार और पूजा ढींगरा जज कर रहे थे. जजेज की गाइडेंस में मोहम्मद आशिक हर दिन खुद को निखारते गए. सभी जजेज ने भी उनकी बेहतरीन कुकिंग स्किल्स को नोटिस किया. आशिक की मेहनत रंग लाई. अंत में विकास, रणवीर और पूजा को लगा कि वो इस शो के विनर बनने के काबिल हैं, जिसके बाद उन्होंने उन्हें विजेता चुना गया.
शो की ट्रॉफी जीतने के अलावा मोहम्मद आशिक ने ईनाम के तौर पर 25 लाख रुपये भी जीते हैं. आशिक के साथ रुखसार सईद और नंबी जेसिका भी फिनाले तक पहुंचने में कामयाब रही थीं. पर शो के आखिरी पड़ाव में पहुंचकर वो विनर बनने से चूक गईं. शो में नंबी जेसिका दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं रुखसार तीसरी पोजिशन हासिल करने में कामयाब रहीं. मोहम्मद आशिक के विनर बनने पर शो के जज रणवीर बरार ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- प्रेरणादायक शुरुआत से लेकर चुनौतीपूर्ण सफर तक, आप हमेशा निडर होकर डटे रहे. मास्टरशेफ बनने पर बधाई.
कौन हैं मोहम्मद आशिक?
आशिक कर्नाटक के मैंगलोर के रहने वाले हैं. मास्टरशेफ बनने से पहले वो अपने गांव में कुलुक्की हब नामक जगह पर एक जूस की दुकान चलाया करते थे. उन्हें खाना बनाने का काफी शौक था, जिसकी वजह से वो मास्टरशेफ इंडिया में पहुंचे. बता दें कि आशिक ने मास्टरशेफ इंडिया के पीछले सीजन में हिस्सा लिया था. पर वो शो जीतने से चूक गए थे.
विनर बनने के बाद उन्होंने कहा कि 'मैं मास्टरशेफ इंडिया में अपने सफर के लिए बेहद शुक्रगुजार हूं. एलिमिनेशन राउंड से लेकर ट्रॉफी जीतने तक, सब कुछ मेरे लिए गहरा सबक था. मास्टरशेफ ने मेरी लाइफ को पूरी तरह बदल दिया है. ऐसा लग रहा है कि सब कुछ सपना है.'
मोहम्मद आशिक को विनर बनने की ढेर सारी बधाई.