Advertisement

600 विज्ञापन करने के बाद काम मिलना हुआ बंद, ऐसे सास-बहू शो से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत

एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के कुछ साल बाद वो अपने पति से अलग हो गई थीं. उनके ऊपर दो बेटों की जिम्मेदारी थी. हर मां की तरह वो भी अपने बेटों को कामयाब बनता देखना चाहती थीं. उनके लिये कुछ सपने देख रही थीं, जिन्हें उन्होंने पूरा भी किया.

ज्योति गौबा ज्योति गौबा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

कई बार होता है कि सेलेब्स कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते चले जाते हैं, लेकिन फिर एक दौर आता है, जब उनके लिये सक्सेस के दरवाजे बंद हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही टेलीविजन एक्ट्रेस ज्योति गौबा के साथ हुआ है. इन दिनों वो कयामत से कयामत तक सीरियल में नजर आ रही हैं. सीरियल से पहले उन्हें कई विज्ञापनों में भी देखा गया है. पर आज वो जिस मुकाम पर हैं. वहां तक पहुंचने के लिये उन्होंने बहुत कुछ झेला है. जानते हैं कि किन मुश्किलों को पार करके ज्योति ने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. 

Advertisement

बच्चों के लिये शुरू किया काम 
जोश टॉक संग बातचीत में ज्योति ने अपनी लाइफ की वो कहानी शेयर की, जिसके बारे में अब तक लोगों को पता नहीं था. एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के कुछ साल बाद वो अपने पति से अलग हो गई थीं. उनके ऊपर दो जुड़वां बेटों की जिम्मेदारी थी. हर मां की तरह वो भी अपने बेटों को कामयाब बनता देखना चाहती थीं. उनके लिये कुछ सपने देख रही थीं. जब वो टीवी पर विज्ञापन देखतीं, तो सोचती कि मेरे बेटे भी इसी तरह ऐड में आएंगे. लेकिन हुआ उल्टा. कास्टिंग डायरेक्टर ने उनके बेटों की जगह उन्हें विज्ञापन में काम करने के लिये कहा. पहले वो थोड़ा डरीं, लेकिन बाद में उन्होंने ये कर दिखाया. 

टेलीविजन सीरिल्स में हुई एंट्री 
ज्योति कहती हैं कि उन्होंने 12 साल तक लगभग 600 विज्ञापनों के लिये शूट किया, लेकिन इसके बाद उनके लिये विज्ञापनों के रास्ते बंद कर दिये गये. एजेंसी का कहना था कि वो लगभग हर ऐड में नजर आ चुकी हैं. इसलिये अब उन्हें और किसी विज्ञापन के लिये नहीं लिया जा सकता. विज्ञापन मिलना बंद हुए, तो उन्होंने टेलीविजन की ओर रुख किया. क्योंकि उन्हें अपने बच्चों की देखरेख करनी थी.

Advertisement

थोड़ी सी कोशिश के बाद ज्योति को कलर्स का शो माता पिता के चरणों में स्वर्ग ऑफर हुआ. इस शो में उन्होंने यशोदा का रोल निभाया. पर टीवी शो में उतना बेहतर नहीं कर पा रही थीं, जितना कि उन्होंने विज्ञापन इंडस्ट्री में किया. चैनल ने उन्हें शो से निकालने के लिये कहा. पर उनके प्रोड्यूसर ने उन पर विश्वास दिखाया और कहा कि तुम अच्छा कर सकती हो. 

ज्योति भी प्रोड्यूसर की उम्मीदों पर खरी उतरीं. उन्होंने अपनी एक्टिंग पर खूब मेहनत की. इसके बाद उन्हें फिर सुबह होगी, एक हसीना थी, कमस तेरे प्यार की, नागिन 4, इमली और कथा अनकही जैसे शोज में काम करने का मौका मिला. अब वो कयामत से कयामत तक शो में राधा का रोल निभा रही हैं. तमाम सास-बहू शोज के अलावा वो कई बॉलीवुड मूवीज में भी काम कर चुकी हैं. 

बच्चों की परवरिश में नहीं की कमी 
ज्योति कहती हैं कि हर मां की तरह मैं भी अपने जुड़वां बेटों को हर खुशी देना चाहती थी. पर पैसों की कमी के कारण उनकी कई ख्वाहिशें अधूरी रह गईं. पर उन्होंने कभी भी अपने बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की कमी नहीं की. उन्होंने खुद मुश्किलें झेलीं, लेकिन बच्चों को बेस्ट ऐजुकेशन दी. आज उनके दोनों बेटे अच्छी पोजिशन पर हैं और अपने पैरों पर खड़े हो चुके हैं. 

Advertisement

बेटों के साथ-साथ ज्योति भी करियर में बेहतर करती जा रही हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि मुश्किल वक्त में हार मारने की जगह अगर हम खुद पर काम करें, तो हमें हमारी मंजिल मिल सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement