
Bigg Boss हाउस में एंट्री लेने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स से एक कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया जाता है. इस कॉन्ट्रैक्ट में घर को लेकर कुछ नियम-कानून लिखे होते हैं. इनमें से एक नियम ये भी है कि घर के अंदर कोई भी सदस्य एक-दूसरे पर हाथ नहीं उठा सकता है. पर शो देख कर लगता है कि मेकर्स ने ये नियम सिर्फ दिखावे के लिये ही बनाये हैं. कई बार बिग हाउस में कंटेस्टेंट्स के बीच बात इतनी बिगड़ जाती है कि वो मारधाड़ पर उतारू हो जाते हैं.
चलिये इस बात जरा बिग बॉस हाउस में हुई लड़ाईयों पर नजर डाल लेते हैं
1. जय भानुशाली और विशाल
Bigg Boss 15 इकलौता ऐसा सीजन बन चुका है, जिसमें कोई भी किसी पर भी हाथ उठा देता है. हाल ही एक खतरनाक लड़ाई विशाल कोटियन और जय के बीच भी हुई है. मीडिया के जाने के बाद विशाल और जय को एक-दूसरे पर कमेंट करते देखा जाता है. बात आगे बढ़ती है और जय गुस्से में विशाल को धक्का देते हैं. विशाल ने भी पलटवार करते हुए जय को धक्का दे दिया. इसके बाद दोनों के बीच ऐसी भयंकर हाथापाई हुई जिसे देख कर महाभारत की याद आ जायेगी.
पैर से निकला खून, गले में आई चोट, फिर भी नोरा ने शूट किया 'Kusu Kusu', देखें BTS VIDEO
2. करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल
कुछ हफ्तों पहले ही एक टास्क के दौरान करण कुंद्रा ने प्रतीक सहजपाल को उठ कर पटक दिया था. ये प्रतीक का बड़प्पन था या बेवकूफी जो उन्होंने इसे मुद्दा नहीं बनाया. हांलाकि, सलमान ने इस चीज के लिये करण कुंद्रा की काफी क्लास लगाई थी.
3. विशाल सिंह और मधुरिमा
दोनों ही एक्टर्स बिग बॉस 13 का हिस्सा थे. शो में एंट्री लेने से पहले दोनों का ब्रेकअप हो चुका था. कहने को दोनों एक-दूसरे अलग हो चुके थे. पर कहीं न कहीं बातें दिल में चुभी रह गई थीं. एक एपिसोड में मधुरिमा को विशाल पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपने एक्स को पैन से पीट डाला. इस हरकत के बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था.
4. सिद्धार्थ शुक्ला और अरहान खान
बिग बॉस 13 में एक और फाइट हुई थी. ये फाइट अरहान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हुई है. रश्मी देसाई के मुद्दे को लेकर अरहान और सिद्धार्थ के बीच गर्मा-गर्मी का माहौल हुआ, जिसके बाद बात मुक्के तक पहुंच गई.
'मेरी जूती के बराबर, चारों उंगलियां फ्रैक्चर कर देती', Shamita Shetty पर भड़कीं Afsana Khan
5. बानी और लोपा
'बिग बॉस 10' में बानी और लोपा के बीच थोड़ी हाथपाई देखने को मिली थी. पूरे सीजन में दोनों एक-दूसरे कटी-कटी दिखाईं दी और बाद में गुस्सा सबके सामने आ गया.
कभी कभी लगता है कि ये शो है या सुल्तानी अखाड़ा?