Advertisement

KBC: 8 साल का 'Google Boy' करोड़पति बनने से चूका, ये था 1 करोड़ का सवाल और उसका सही जवाब

22 नवंबर 2023 के एपिसोड में 8 साल के विराट हॉट सीट पर पहुंचे. एक के बाद एक प्रश्नों का सही जवाब देकर यह एक करोड़ के सवाल तक भी पहुंचे. जब सवाल पूछा गया तो विराट का कहना था कि यह बहुत हार्ड क्वेश्चन है.

विराट अय्यर, अमिताभ बच्चन विराट अय्यर, अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

हर साल अमिताभ बच्चन का गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' टैलेंट का पिटारा लेकर आता है. इस बार जूनियर्स भी इस गेम शो का हिस्सा बने हैं. इंडिया के शार्पेस्ट माइंड्स इसमें आए हैं. और अमिताभ बच्चन के साथ पूरी दुनिया को अपने टैलेंट से हैरान कर रहे हैं. एक से बढ़कर एक इसमें जूनियर आ रहा है जो अपनी नॉलेज के दम पर हर किसी को इंप्रेस कर रहा है. 

Advertisement

22 नवंबर 2023 के एपिसोड में 8 साल के विराट हॉट सीट पर पहुंचे. एक के बाद एक प्रश्नों का सही जवाब देकर यह एक करोड़ के सवाल तक भी पहुंचे. जब सवाल पूछा गया तो विराट का कहना था कि यह बहुत हार्ड क्वेश्चन है. इसपर अमिताभ ने कहा कि हां हार्ड प्रश्न है तो क्या आप क्विट करना चाहेंगे. इसपर विराट ने कहा- नहीं सर, थोड़ा सोचूंगा. मुझे लग रहा है कि इस सवाल का जवाब A या फिर B होगा. काफी सोच-विचार के बाद विराट ने A पर लॉक कराया, जोकि सही जवाब नहीं था.

अमिताभ ने कहा कि इसका सही जवाब B था. आप कह भी रहे थे कि A या B में से कोई है, तो वो B सही जवाब था. विराट के पेरेंट्स थोड़े निराश नजर आए. विराट एक करोड़ रुपये नहीं जीत पाए. वो घर 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर गए. 

Advertisement

एक करोड़ का ये था सवाल
पीरियॉडिक टेबल में 96 और 109 परमाणु संख्या वाले दो तत्वों के नाम के बारे में क्या बात विशेष है?
नोबेल विजेताओं के नाम पर हैं
महिला वैज्ञानिकों के नाम पर हैं
भारतीय वैज्ञानिकों के नाम पर हैं
उनके कोई नाम नहीं हैं

इसका सही जवाब था- महिला वैज्ञानिकों के नाम पर हैं

बता दें कि विराट म्यूजिक और चेस में बेहतरीन हैं. अबतक ये 30 अवॉर्ड्स जीत चुके हैं. जब विराट 7-8 महीने के थे तो वो स्टेट लेवल पर चेल खेल चुके हैं. विराट ने हॉट सीट पर बैठकर कहा कि वो बड़े होकर चेस में ग्रैंड मास्टर बनना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement