Advertisement

Dance Deewane Juniors Winner: 8 साल के आदित्य पाटिल बने विनर, ट्रॉफी के साथ जीतेे 20 लाख, दादा के लिए खरीदेंगे घर

Dance Deewane Juniors winner: डांस दीवाने जूनियर का विजेता बनने पर आदित्य पाटिल को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये का इनाम मिला है. अपनी जीत से आदित्य बेहद खुश और एक्साइटेड हैं.

 आदित्य पाटिल और प्रतीक उतेकर आदित्य पाटिल और प्रतीक उतेकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

टीवी के मोस्ट एंटरटेनिंग डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर को आखिरकार अपना विनर मिल गया है. 8 साल के आदित्य पाटिल ने अपने टैलेंट और कड़ी मेहमत के दम पर शो के विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है. आदित्य की जीत से उनके कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर की खुशी का ठिकाना नहीं है. प्रतीक ने ही पूरे सीजन आदित्य को ट्रेनिंग दी और उनको कोरियोग्राफ किया. 

Advertisement

हर परफॉर्मेंस से आदित्य ने जीता दिल

आदित्य पाटिल ने शो में अपने 13 हफ्तों की जर्नी में कई ऐसी शानदार परफॉर्मेंस दीं, जिन्हें देखकर जजेस समेत शो में गेस्ट बनकर आए सेलेब्स भी दंग रह गए. 8 साल के आदित्य ने अपनी हर परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता और आज उन्होंने शो के विनर की ट्रॉफी अपने नाम करके परिवार का नाम रोशन किया है. 

आदित्य को मिले 20 लाख रुपये

डांस दीवाने जूनियर का विजेता बनने पर आदित्य पाटिल को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये का इनाम मिला है. अपनी जीत से आदित्य बेहद खुश और एक्साइटेड हैं. आदित्य ने अपनी शानदार जीत पर कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं शो का विनर बन जाऊंगा. मेरे दादा जी का सपना था कि मैं ये शो जीतूं. मुझे खुशी है कि मैंने दादा जी का सपना पूरा किया है. 

Advertisement

आदित्य की जीत पर कैसा था उनके दादा का रिएक्शन? 
आदित्य पाटिल ने बताया कि उनके शो का विनर बनने पर उनके दादा जी इमोशनल हो गए. उनकी आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे. आदित्य ने कहा- मेरे दादा जी ने जब मेरे हाथ में ट्रॉफी देखी तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे. उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा कि हमेशा ऐसे ही मेहनत करते रहो और जिंदगी में आगे बढ़ो. मैं अपनी ट्रॉफी को अपनी क्लास में रखूंगा और अपने दादा जी और भाई के लिए एक नया घर खरीदूंगा. 

डांस दीवाने जूनियर के फिनाले में आमिर खान ने अपने खास अंदाज से खूब समा बांधा. शो को नीतू कपूर, नोरा फतेही और मर्जी पेस्तोनजी ने जज किया, जबकि शो के होस्ट करण कुंद्रा थे. सभी को दर्शकों को खूब प्यार मिला है. 


आदित्य पाटिल को उनकी शानदार जीत पर हम ढेरों बधाइयां देते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement