Advertisement

कपिल के शो में 10 लाख की बिकी साइकिल, जानें क्यों है खास

कपिल के शो 'द कपिल शर्मा शो' में स्टार जैकी चैन और अभिनेता सोनू सूद एक साइकिल पर बैठकर आए थे और वह साइकिल शो में ही 10 लाख रुपये में बिक गई. जानें क्या है साइकिल की खास बात...

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

सोनी पर आने वाले कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में एक्शन स्टार जैकी चैन और अभिनेता सोनू अपनी फिल्म 'कूंग फू योगा' के प्रमोशन के लिए पहुंचे. सोन और जैकी ने शो में एक साइकिल पर बैठकर एंट्री मारी थी और वह साइकिल शो में 10 लाख रुपये में बिक गई है.

बाबा रामदेव ने कपिल से किए दो-दो हाथ, जमकर हुई मस्‍ती...

Advertisement

खबरों के मुताबिक कपिल शर्मा के शो में इंटरटेशनल सुपरस्‍टार जैकी चैन अपनी फिल्म 'कुंग फू योगा' की प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. उनके साथ फिल्म में सेकेंड लीड रोल में सोनू सूद नजर आएंगे. शो में जैकी चैन और सोनू सूद ने एक अलग ही अंदाज में एंट्री ली. सोनू साइकिल चला रहे थे और जैकी चैन उनके पीछे बैठे थे.

शो में ही मौजूद शेख फाजिल नाम के एक फैन ने इस साइकिल को 10 लाख रुपये में खरीद लिया और इस पैसे को कैंसर पीडि़त लोगों के लिए चैरिटी में दे दिया जाएगा.

कपिल शर्मा की मुसीबतें अभी खत्म नहीं हुई कि एक और मुसीबत आ गई

फिल्म 'कुंग फू योगा' में दिशा पटानी, सोनू सूद और अमायरा दस्तूर भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. स्टेनली टोंग द्वारा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म की शूटिंग भारत, दुबई और बीजिंग में हुई है. यह फिल्म चीन में 28 जनवरी और भारत में तीन फरवरी को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement