Advertisement

1 साल बाद आमिर अली ने कंफर्म की पिता बनने की खबर, शेयर की बेटी की फोटो

लंबे समय से आमिर अली और संजीदा शेख के पैरेंट्स बनने की खबरें मीडिया में थीं. लेकिन दोनों ने कभी इसपर खुलकर बात नहीं की, ना ही पैरेंट्स बनने की खबरों को कंफर्म किया. पिछले दिनों आमिर और संजीदा अपनी शादी में खटपट की खबरों को लेकर चर्चा में थे.

आमिर अली आमिर अली
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

टीवी एक्टर आमिर अली ने पहली बार सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की फोटो शेयर की है. आमिर की बेटी आर्या एक साल की हो गई है. खबरें हैं कि आमिर और संजीदा शेख सरोगेसी के जरिए बेटी के पैरेंट्स बने. अब आमिर ने बेटी के जन्म के 1 साल बाद पिता बनने की खबर को कंफर्म किया है. 30 अगस्त को आमिर की बेटी का जन्मदिन था. 

Advertisement

1 साल की हुई आमिर अली की बेटी
आमिर ने बेटी को गोद में उठाए हुए 2 तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें पिता और बेटी की बॉन्डिंग नजर आती है. आमिर ने कैप्शन में लिखा- नहीं पता था कि एंजेल कैसी दिखती है, जब तक कि मैंने अपनी बेटी को 1 साल पहले नहीं देखा था. स्वर्ग से मेरी बेटी इस धरती पर आई. पहली नजर के प्यार पर भरोसा नहीं था जब तक कि मैंने अपनी बेटी को पहली बार नहीं देखा था. इस 1 साल में बहुत कुछ हो गया. मेरी छोटी सी जान ने मुझे स्ट्रॉन्ग रखा. मेरा प्यार, मेरी जान ने 1 साल पूरा कर लिया है. आर्या अली.

आमिर की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. एक्टर ने जबसे पिता बनने की खबर को कंफर्म किया है फैंस समेत टीवी सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. करिश्मा तन्ना, मौनी रॉय, क्रिस्टल डिसूजा, जसवीर कौर, आमना शरीफ, जय भानुशाली, अनीता हसनंदानी, हिमांश कोहली, हितेन तेजवानी, शमिता शेट्टी, माही विज ने आमिर की बेटी को जन्मदिन की बधाई दी है.

Advertisement

बता दें, लंबे समय से आमिर अली और संजीदा शेख के पैरेंट्स बनने की खबरें मीडिया में थीं. लेकिन दोनों ने कभी इसपर खुलकर बात नहीं की, ना ही पैरेंट्स बनने की खबरों को कंफर्म किया. पिछले दिनों आमिर और संजीदा अपनी शादी में खटपट की खबरों को लेकर चर्चा में थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement