Advertisement

तलाक के बाद कितनी बदल गई Aamir Ali-Sanjeeda Shaikh की जिंदगी, टूटे रिश्ते पर कपल ने क्या कहा?

आमिर अली और संजीदा शेख दोनों ही टीवी के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं, जिन्हें लोगों ने हमेशा ढेर सारा प्यार दिया है. कई सालों तक एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली. किसे पता था कि जो कपल हमेशा हंसते-खिलखिलाते दिखते थे. वो एक दिन अलग हो जायेंगे.

आमिर अली-संजीदा शेख आमिर अली-संजीदा शेख
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • क्यों हुए आमिर-संजीदा अलग?
  • टूटे रिश्ते पर कपल ने क्या कहा?
  • टूट गई टीवी की पॉपुलर जोड़ी

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कुछ सेलिब्रिटी कपल ऐसे हैं जिन्होंने अपनी मोहब्बत से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. इन्होंने अपनी मोहब्बत से न सिर्फ लोगों को मोहब्बत करना सि‍खाया, बल्कि लोगों को खुश रहने का एक मकसद भी दिया. वहीं जब सालों तक साथ रहने के बाद इन कपल्स ने अलग होने का फैसला लिया, तो हर किसी का दिल टूट गया. आमिर अली और संजीदा शेख की जोड़ी भी कुछ ऐसी है. फैंस के लिये यकीन करना काफी मुश्किल है कि अब उनके फेवरेट कपल साथ नहीं हैं. आइये जानते हैं कि तलाक के बाद कैसी गुजरी है आमिर-संजीदा की जिंदगी. 

Advertisement

जुदा हुआ आमिर-संजीदा
आमिर अली और संजीदा शेख दोनों ही टीवी के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं, जिन्हें लोगों ने हमेशा ढेर सारा प्यार दिया है. कई सालों तक एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली. किसे पता था कि जो कपल हमेशा हंसते-खिलखिलाते दिखते थे. वो एक दिन अलग हो जायेंगे. पहले भी कई बार इनके अलग होने की खबरें आईं, लेकिन दोनों में किसी ने कभी सामने से आ कुछ नहीं कहा. 

BB15 Weekend Ka Vaar: Abhijit पर फूटा Neha Bhasin का गुस्सा, बोलीं- जूते से मारूंगी, अभिजीत ने दिया जवाब- मेरी भाभी टकली करेगी तुझको

हालांकि, कुछ दिन पहले रिपोर्ट्स में ये कंफर्म किया गया कि आमिर-संजीदा के तलाक के पेपर्स 9 महीने पहले ही आ चुके थे. फिर भी दोनों ने अपने तलाक पर कुछ न बोलने का फैसला किया. वहीं जब इस बारे में कपल से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ पर भी कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. 

Advertisement

Shilpa Shetty की हरकत देख बोलीं Kirron Kher- तुम इतनी कंजूस हो, Video

तलाक पर क्या बोले आमिर-संजादी?
ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के बाद संजीदा शेख ने अपनी बेटी को अपने साथ रखा है. इसके अलावा उन्होंने अपने और आमिर के रिश्ते पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. संजीदा का कहना है कि फिलहाल उनका फोकस इस बात पर कि वो कैसे अपने काम से अपनी बेटी प्राउड फील करायें. संजीदा को उम्मीद है कि ये काम भी वो जल्द ही कर दिखायेंगी. 

वहीं आमिर अली खान ने भी तलाक पर कुछ नहीं कहा. आमिर का कहना है कि वो बाहर की किसी भी खबर कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने संजीदा और अपनी बेटी को भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं. हम बस इतना ही कहेंगे कि आमिर-संजीदा अपनी लाइफ में खुश हैं, तो हमें भी उनकी प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिये.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement