
आमिर अली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की वो हस्ती हैं, जिन्हें परिचय की जरुरत नहीं है. आज कल वो अपने नये शो 'लुटेरे' को लेकर चर्चा में हैं. आज तक डॉट इन एक्सक्लूसिव बातचीत में एक्टर ने अपने करियर, पर्सनल लाइफ और विराट कोहली को लेकर ढेर सारी बातें शेयर कीं.
रियल लाइफ में कैसे हैं आमिर अली?
पर्दे पर हमने आमिर अली को कई रोल्स निभाते हुए देखा है, लेकिन रियल लाइफ में वो कैसे हैं. ये बात बहुत कम लोगों को पता है. खुद के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं रियल लाइफ में काफी चिल्ड इंसान हूं, लेकिन रिजर्व भी हूं. जितने भी लोग मुझसे मिलते हैं. वो मुझे अपने घर ले जाने को तैयार रहते हैं.'
आमिर ने कहा कि 'मैं शर्मिला भी हूं. टीवी पर मैंने कई रोल्स निभाये हैं. मैंने 6 साल पहले टीवी छोड़ दिया था, लेकिन फिर भी लोगों का प्यार कम नहीं हुआ. लोग जहां भी मुझे मिलते कहते कि मुझे आपका वो शो बहुत पसंद है.'
क्या बॉलीवुड में मिला पॉपुलैरिटी का फायदा?
आमिर अली का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. एक बार यश चोपड़ा ने उनके लिये सीट खाली करा दी थी. ताकि वो उनके बगल में आकर बैठ सकें. आमिर से पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने अपनी इस पॉपुलैरिटी का फायदा उठाया, तो उन्होंने कहा कि 'मैं टीवी में इतना बिजी था कि लोगों से मिलने नहीं जा पाता था. उस टाइम टीवी एक्टर हॉरर फिल्म भी करते थे. पर मैंने नहीं किया फिल्मों में काम, क्योंकि मुझे लगता था कि अगर आज से 10 साल बाद भी अपना काम देखूं, तो मुझे शर्म ना आए.'
किसिंग और इंटीमेट सीन्स से है परहेज
आमिर का कहना है कि उन्हें किसिंग सीन से परहेज नहीं है, लेकिन वो ज्यादा बोल्ड सीन शूट नहीं कर सकते. वो कहते हैं 'ओटीटी पर मैंने किसिंग सीन दिये हैं. किसिंग सीन के लिये मैं मम्मी से पूछता नहीं हूं. मैं उनसे इस बारे में बात नहीं करता हूं. मैंने आज तक उनके सामने इस पर बात नहीं की है. मैंने द ट्रॉयल में दिया था किसिंग सीन, लेकिन मैं डरा हुआ था. FIR के बाद मैंने इसमें कॉप का रोल निभाया था. सुपर्ण को मैंने शूट से दो दिन पहले बोला कि ना करूं, तो चलेगा. वो बोले नहीं दो दिन पहले काजोल मैम ने किया है किसिंग सीन, तो तुम भी कर लो. पर हां मैं इंटीमेट सीन नहीं करूंगा कभी. द ट्रायल के लिये मुझे काफी पसंद किया गया.'
तलाक से आमिर के काम पर पड़ा असर?
संजीदा शेख और आमिर अली टेलीविजन के बेस्ट कपल में से एक थे, लेकिन शादी के कुछ साल बाद तलाक लेकर दोनों अलग हो गये. आमिर से पूछा गया कि क्या पर्सनल लाइफ में चल रही उथल पुथल का उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर असर होता है. उन्होंने कहा- जब वो फेज लाइफ में आया, तो उससे जरूरी कुछ नहीं था. आपकी खुशी छिन जाती है. मैंने अपने आपको कैसे संभाला. मैं बता नहीं सकता. मैं चाहता हूं कि सामने वाला खुश रहे. मैं इसे किसी को शेयर नहीं कर सकता था. क्योंकि अगर मम्मी को बताता, तो वो परेशान होतीं.
दूसरी शादी करेंगे आमिर अली
आमिर कहते हैं कि 'मैं सिंगल हूं. मैं प्यार में विश्वास करता हूं. तलाक के अगले दिन से ही मम्मी ने कहना शुरू कर दिया था कि शादी कर लो. वो शादी कराने के पीछे पड़ी रहती हैं.' आमिर ने कहा कि मैं हमेशा से अच्छा काम करना चाहता हूं और वहीं करूंगा, चाहे उसके लिये मुझे कितना ही वेट क्यों ना करना पड़े.
इस साल की शुरुआत में आमिर अली ने फैन्स के साथ एक गुड न्यूज शेयर की थी. एक्टर ने बताया कि एक प्रोजेक्ट के लिये उन्होंने विराट कोहली संग काम किया है. विराट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'वो बहुत अच्छे इंसान हैं और उन्हें काफी अच्छी एक्टिंग भी आती है. जब हम मिले तो पहले लौंडे की तरह बात कर रहे थे, लेकिन जैसे ही बच्चों की बात आई, तो उनके चेहरे के भाव तुरंत बदल गये. उनका बेटा अकाय बहुत क्यूट है. वो अनुष्का और विराट की तरह लगता है.