Advertisement

Bigg Boss 16: सोने के जूते लेकर बिग बॉस में आए अब्दू, कीमत बताई तो चुराने लगे कंटेस्टेंट

'बिग बॉस 16' दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब हो रहा है. हो भी क्यों न आखिर अब्दू रोजिक जैसे क्यूट कंटेस्टेंट्स जो इस शो में इस बारी मौजूद हैं. मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें टीना दत्ता, अब्दू के गोल्ड प्लेटेड जूते चुराती नजर आ रही हैं.

बिग बॉस 16 स्टिल बिग बॉस 16 स्टिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

'बिग बॉस 16' दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. करे भी क्यों न, इस बारी एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स जो आए हैं. शो में तजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक की भी क्यूटनेस नजर आ रही है जो शो में चार चांद लगाते दिख रहे हैं. घर में मौजूद सभी इंडियन सेलेब्स पर केवल अब्दू रोजिक ही भारी पड़ते दिख रहे हैं. 19 साल के अब्दू रोजिक कभी अपनी सिंगिंग को लेकर तो कभी टीना दत्ता संग रोमांस को लेकर पॉपुलर हो रहे हैं. जिंदी दिली के लिए पहचाने जाने वाले अब्दू रोजिक अपने सामान में काफी दिलचस्प चीजें लेकर घर में आए हैं. 

Advertisement

अब्दू ने पहने बिग बॉस में गोल्ड प्लेटेड जूते
यूट्यूब पर मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है. इसमें अब्दू रोजिक से टीना दत्ता उनके जूते छीनती नजर आ रही हैं. अब्दू रोजिक बताते हैं कि उनका यह जूता 40 हजार डॉलर का है. पास में खड़े अंकित और गौतम विग भी यह सुनकर हैरान हो जाते हैं. इतनी ही देर में अंकित, अब्दू रोजिक के हाथ से जूता लेकर अपनी जेब में रखने की कोशिश करते हैं. वहां, एमसी स्टैन आ जाते हैं और अब्दू रोजिक के जूते को बड़ी ही पैनी नजर से देखने लगते हैं. टीना दत्ता फिर से अब्दू रोजिक का जूता अपने हाथ में लेती हैं. कहती हैं कि वह उनका यह शू अपने पास रख रही हैं. इतनी देर में गौतम विग, जूते पर लगा 24 कैरेट गोल्ड स्टीकर निकालने की कोशिश करते हैं. फिर अब्दू को याद आती है जूते की असली कीमत, वो कहते हैं कि ये पांच हजार डॉलर का है. इसे सुनकर बाकी कंटेस्टेंट कहते हैं कि चालीस न सही पांच क्या कम है. हमें दे दो जूते.  

Advertisement

अब्दू रोजिक एकदम से टीना के हाथ से यह जूता छीन लेते हैं और तुरंत अंदर जाकर अपनी अटैची में रख देते हैं, जिससे उनका वह जूता कोई चुरा न पाए. 

अब्दू रोजिक के इस क्यूट अंदाज पर फैन्स मर मिटते नजर आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "अब्दू रोजिक फुल पैक एंटरटेनर हैं. बीते कल वाले एपिसोड में अब्दू रोजिक ने जिस तरह से अपनी हार को स्वीकार किया, वह काबिले-तारीफ नजर आया है." एक और फैन ने लिखा कि अगर अब्दू रोजिक नहीं होता तो यह सीजन बहुत बोरिंग होता. बिग बॉस हाउस के यह रियल एंटरटेनर हैं. 

गेम की बात करें तो अब्दू रोजिक काफी ही शानदार खेल रहे हैं. क्यूट अंदाज से सभी का मन बहलाते नजर आ रहे हैं. कंटेस्टेंट्स भी उनके साथ मस्ती के ही मूड में दिखाई देते हैं. कोई उनके साथ सिंगिंग तो कोई डांसिंग करता दिखता है. सुबह में भी अब्दू रोजिक जब बिग बॉस एन्थम गाते हैं तो दर्शक उन्हें देखना नहीं भूलते. इसके अलावा टास्क को भी अब्दू रोजिक काफी शिद्दत के साथ करते दिखाई दे रहे हैं. 

(फोटो- यूट्यूब)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement