
मराठी बिग बॉस का हिस्सा रहे अभिजीत बिचकुले की BB15 में एंट्री हो गई है. घर में अभिजीत की बातों और सेंस ऑफ ह्यूमर ने कंटेस्टेंट्स को हंसने पर मजबूर कर दिया है. बीते एपिसोड में अभिजीत की एक बात ने राखी को शॉक्ड कर दिया. अभिजीत की ये बात सुन राखी हैरान तो हुई ही. साथ ही उनका हंसना भी नहीं रुका.
टॉयलेट जाना बोरिंग मानते हैं अभिजीत, वजह बताई तो हैरान हुईं राखी
वॉशरूम एरिया में राखी और अभिजीत के बीच खाने को लेकर बात हो रही थी. राखी अभिजीत को पूछती हैं कि क्यों वे ज्यादा खाना नहीं खाते हैं. इसके जवाब में अभिजीत हैरान करने वाला जवाब देकर राखी को कंफ्यूज कर देते हैं. अभिजीत ने बताया कि उन्हें टॉयलेट जाना बेहद बोरिंग लगता है. इसलिए वो 24 घंटे में सिर्फ एक बार ही टॉयलेट जाते हैं. टॉयलेट कम जाना पड़े इसलिए वो खाना ही नहीं खाते. राखी और अभिजीत के बीच हुई ये बातचीत फनी थी.
Ranbir Kapoor ने Alia Bhatt के लहंगे को मारी लात, यूजर्स ने दी शादी ना करने की सलाह
अभिजीत बोले- मैं 24 घंटे में एक ही बार टॉयलेट जाता हूं. फिर राखी ने पूछा- टॉयलेट जाना आपको बोरिंग लगता है. जवाब में अभिजीत ने कहा- हां, मैंने खाना ही नहीं भाई. फिर राखी ने पूछा- क्यों बदबू आती है इसलिए नहीं जाते. अभिजीत ने जवाब में हां कहा. राखी को अभिजीत की ये बात हजम नहीं होती कि टॉयलेट जाने के लिए बोरिंग होता है इसलिए वे खाना नहीं खाते.
मंगलवार का बिग बॉस एपिसोड पूरी तरह अभिजीत के नाम रहा. घर में अभिजीत के खाने को लेकर लड़ाई हो रही थी. लेकिन अभिजीत इससे बेखबर थे. अभिजीत भी किचन की इस लड़ाई का पूरा मजा लेते दिखे. अभिजीत का खाना लड़ाई का मुद्दा था लेकिन इस लड़ाई में अभिजीत ही नहीं थे. प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी प्रकाश और निशांत भट्ट के बीच लड़ाई हुई थी. लड़ाई में ज्यादातर घरवाले निशांत के साथ खड़े दिखे.