Advertisement

खतरों के खिलाड़ी: अभिनव शुक्ला की ज्ञान भरी बातों से चकराए रोहित शेट्टी, देखें मजेदार प्रोमो

खतरों के खिलाड़ी 11 के निर्माताओं ने हाल ही में कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला के ज्ञान पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अभिनव साइंस की बाते करते दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद शो के होस्ट रोहित शेट्टी अभिनव के तर्क से हैरान होकर मजाक में जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं.

रोहित शेट्टी-अभिनव शुक्ला रोहित शेट्टी-अभिनव शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • अभिनव ने की टास्क की साइंस से तुलना
  • शो के दौरान रोहित को याद आए सलमान

खतरों के खिलाड़ी 11 के निर्माताओं ने हाल ही में कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला के ज्ञान पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अभिनव साइंस कि बाते करते दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद शो के होस्ट रोहित शेट्टी अभिनव के तर्क से हैरान होकर मजाक में जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं. वह मजाकिया अंदाज में यह भी कमेंट करते हैं कि अब वह इस कारण को समझ गए हैं कि सलमान खान बिग बॉस में मजेदार प्रतिक्रिया क्यों देते हैं.

Advertisement

कलर्स टीवी से शेयर किया प्रोमो 

प्रोमो में देखा जा सकता है अभिनव का नाम ज्ञानचंद दिया गया है. प्रोमो में अभिनव टास्क करते दिख रहे हैं. टास्क को लेकर अभिनव कहते हैं, ‘सर वो जो नीचे का प्लैंक है वो कांपता है. साइंस में पढ़ा था कि जब दो बॉडी वाइब्रेट करती हैं तो रेजोनेंस आ जाती है.‘ अभिनव की बातें सुन रोहित शेट्टी के संग बाकी और कंटेस्टेंट्स हंसने लग जाते हैं. वहीं दूसरी ओर रोहित शेट्टी जमीन पर बैठ जाते हैं और कहते हैं, "अभी मेरे को समझ में आया कि बिग बॉस में सलमान भाई ऐसे क्यों हो जाते हैं." 

यह वीडियो कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल पर देखने को मिल रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी की टीम ने लिखा, "इस डर वर्सेस डेयर की रेस में क्या साइंस और लॉजिक करेंगे अभिनव शुक्ला की मदद."

Advertisement

Harbhajan Singh-Geeta Basra Baby: दूसरी बार मां बनीं हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा, दिया बेटे को जन्म

निर्माताओं द्वारा साझा किए गए एक और मजेदार वीडियो में अर्जुन बिजलानी को शो के एंटरटेनर के रूप में दिखाया गया. वीडियो में अर्जुन साउथ अफ्रीका के जंगलों में नजर आ रहे हैं. वह खुद को जंगली अर्जुन के रूप में पेश करते हुए और फिल्म का डायलाग बोलते नजर आ रहे हैं. वह जेबरा कॉस्ट्यूम पहने दिखाई दे रहे हैं. 

शर्टलेस इमरान हाशमी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान फैंस

बता दें शो की शूटिंग केपटाउन में हुई थी. शो में दिव्यांका त्रिपाठी, विशाल आदित्य सिंह, वरुण सूद, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, अनुष्का सेन के अलावा श्वेता तिवारी का नाम भी शामिल है.

और पढ़िए

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement