Advertisement

एक दूसरे से भिड़े राहुल-अभिनव, कहा- पत्नी को नहीं दी इम्युनिटी, पढ़ा रहें इंसानियत का पाठ

राहुल वैद्य और अभ‍िनव शुक्ला के बीच झड़प हो गई. राहुल ने अभ‍िनव का नाम लेते हुए कहा कि वे उन्हें शो में रहने लायक नहीं समझते. इसके पीछे वजह बताते हुए उन्होंने एक रीजन यह भी दिया.

अभ‍िनव शुक्ला-राहुल वैद्य अभ‍िनव शुक्ला-राहुल वैद्य
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

रियलिटी शो बिग बॉस 14 दिलचस्प होता जा रहा है. शो में अब कंटेस्टेंट्स की पर्सनैलिटी धीरे-धीरे असली रंग में सामने आ रही है. सोमवार के एप‍िसोड में फिलहाल बॉटम-3 के कंटेस्टेंट्स अभ‍िनव शुक्ला, जान कुमार सानू और शहजाद देओल में से कोई एव‍िक्ट नहीं हुआ. लेक‍िन शो में कौन बना रहे और कौन शो से चलता बने इसपर घर के बाकी सदस्यों की राय सामने आ गई. 

Advertisement

इस दौरान दो राउंड हुए जिसमें फ्रेशर्स को ऐसे कंटेस्टेंट का नाम लेना था जिसे वे शो में रहने लायक नहीं समझते. इसे करते वक्त राहुल वैद्य और अभ‍िनव शुक्ला के बीच झड़प हो गई. राहुल ने अभ‍िनव का नाम लेते हुए कहा कि वे उन्हें शो में रहने लायक नहीं समझते. इसके पीछे वजह बताते हुए उन्होंने एक रीजन यह भी दिया. 

देखें: आजतक LIVE TV 

राहुल कहते हैं- 'अभ‍िनव ने कल एक ड‍िबेट के वक्त निक्की का नाम लिया कि उन्होंने इंसान‍ियत नहीं दिखाई, जबकि उनके पास भी इंसान‍ियत दिखाने का एक मौका था जब उनकी पत्नी बाहर थी. उनके पास ऑप्शन था कि वे अपनी पत्नी को घर के अंदर ला सकते थे. तो अभ‍िनव, निक्की की इंसान‍ियत देख रहे थे और खुद की इंसान‍ियत भूल गए'. 

रुबीना को घर के अंदर नहीं लाने के ल‍िए अभ‍िनव ने दी ये सफाई 

Advertisement

इसपर अभ‍िनव भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने अपना पक्ष सलमान खान के सामने रखा. अभ‍िनव ने कहा कि मैं रुबीना को जानता हूं कि वो इससे खराब सिचुएशन में रह चुकी है इसल‍िए उस दिन मैंने अपनी इम्युनिटी बचाकर गेम स्प‍िर‍िट दिखाई थी. बात थोड़ी और बढ़ी और फिर अभ‍िनव ने राहुल, निक्की, जान और निशांत की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये जो गैंग इंसान‍ियत का पाठ पढ़ा रहे हैं उन्हें ये सब नहीं कहना चाहिए. अभ‍िनव के बाद राहुल और निशांत मलकानी भी इस मुद्दे पर बोलने लगे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement