Advertisement

Sidharth Shukla-अभिनव शुक्ला ने एक साथ शुरू किया था मॉडलिंग करियर, शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

अभिनव शुक्ला ने सिद्धार्थ शुक्ला संग अपने मॉडलिंग के दिनों की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में अभिनव शुक्ला और सिद्धार्थ शुक्ला अन्य मॉडल्स के साथ मंच पर खड़े हैं. तस्वीर साल 2004 की है, जब दोनों ने Gladrags Manhunt and Megamodel Contest में हिस्सा लिया था. इस कॉन्टेस्ट में सिद्धार्थ रनरअप रहे थे. 

सिद्धार्थ शुक्ला, अभिनव शुक्ला सिद्धार्थ शुक्ला, अभिनव शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • मॉडलिंग के दिनों में साथ थे सिद्धार्थ-अभिनव
  • बिग बॉस 14 में दिखे थे दोनों
  • बिग बॉस 13 के विजेता थे सिद्धार्थ

सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट अटैक के चलते हो गया है. वह 40 साल के थे. बिग बॉस 13 को जीत चुके सिद्धार्थ शुक्ला के यूं अचानक जाने से उनके फैंस और इंडस्ट्री के उनके जानकर सहित अन्य के बीच शोक की लहर दौड़ गई है. सिद्धार्थ का पोस्टमॉर्टेम अभी चल रहा है. इस बीच बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रहे अभिनव शुक्ला ने एक हिस्सा साझा किया है. 

Advertisement

मॉडलिंग कॉन्टेस्ट में साथ थे सिद्धार्थ-अभिनव

अभिनव शुक्ला ने सिद्धार्थ शुक्ला संग अपने मॉडलिंग के दिनों की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में अभिनव शुक्ला और सिद्धार्थ शुक्ला अन्य मॉडल्स के साथ मंच पर खड़े हैं. तस्वीर साल 2004 की है, जब दोनों ने Gladrags Manhunt and Megamodel Contest में हिस्सा लिया था. इस कॉन्टेस्ट में सिद्धार्थ रनरअप रहे थे. 

बालिका वधू से हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया तक...जब-जब पर्दे पर दिखे सिद्धार्थ शुक्ला

बहुत जल्दी चले गए सिद्धार्थ

अभिनव शुक्ला ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ''इंडस्ट्री में हमने अपने सफर की शुरुआत यहां से की थी. Gladrags 2004. हम सबने कॉन्टेस्ट के लिए अपने इंट्रोडक्शन तैयार किए थे. कुछ लोगों ने फेमस पक्तियों को अपने नाम के साथ बोला था. सिद्धार्थ ने कहा था, 'जिंदगी का हर दिन ऐसे जियो जैसे वो तुम्हारा आखिरी दिन है. हाय मैं मुंबई से सिद्धार्थ शुक्ला हूं.' ऐसे नहीं होता यार, तुम बहुत जल्दी चले गए.''

Advertisement

जब Sidharth Shukla ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन को बताया था अविश्वसनीय

बिग बॉस 14 में दिखे थे साथ

बता दें कि अभिनव शुक्ला और सिद्धार्थ शुक्ला को साथ में बिग बॉस 14 में देखा गया था. अभिनव शो के कंटेस्टेंट थे तो वहीं सिद्धार्थ सीनियर के तौर पर शो में आए थे. दोनों ने अपने गेम्स को अच्छे से खेला था. सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 को जीता था. वहीं अभिनव शुक्ला की पत्नी और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 को जीता था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement