Advertisement

जादूगर ने पेपर पर ड्रॉ हुई मछली को किया जिंदा, देखें Malaika Arora के किस का कमाल

मलाइका अरोड़ा ग्लास में तैर रही मछली को किस करती हैं और अभिषेक के इस एक्ट की सराहना भी. किरण खेर और करण जौहर भी अभिषेक के इस एक्ट को देखकर दंग रह जाते हैं.

मलाइका अरोड़ा, अभिषेक आचार्य मलाइका अरोड़ा, अभिषेक आचार्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST
  • सोनी चैनल ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
  • अभिषेक आचार्य के जादू से हैरान हुए जजेज
  • नकली से असली हुई मछली

टीवी का पॉपुलर शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जबसे बीएस रेड्डी का जादू इस शो में देखने को मिला है, दर्शक हैरान हो गए हैं. सोनी टीवी भी अपने इस जादू को बनाए रखने के लिए पुराने एपिसोड्स में आए मेजिशियन्स के एक्ट को शेयर कर रहा है. यूट्यूब पर कई वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिन्हें नए सिरे से शेयर किया जा रहा है. हाल ही में साल 2015 का मेजिशियन्स का एक वीडियो सोनी चैनल ने शेयर किया. 

Advertisement

सोनी ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
वीडियो में अभिषेक आचार्य नजर आ रहे हैं जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और दिल्ली के रहने वाले हैं. अभिषेक स्टेज पर आते हैं और मलाइका अरोड़ा से उनसे पास जाने के लिए पूछते हैं. मलाइका करण जौहर और किरण खेर से पूछती हैं कि वह अभिषेक को अलाओ करें स्टेज पर आना. वह तैयार हो जाते हैं. मलाइका के पास जब अभिषेक जाते हैं तो पॉकेट से एक छोटे से पेपर पर बनी मछली निकालते हैं. मलाइका से वह उस पेपर पर बनी मछली को किस करने के लिए कहते हैं. एक्ट्रेस ऐसा करती भी हैं. 

इसके बाद अभिषेक उस पेपर को मोड़ देते हैं. किरण खेर के पास जाते हैं. वहां पानी से भरे एक ग्लास में पेपर को डाल देते हैं और पेपर पर बनी मछली असली हो जाती है. सभी जजेज अभिषेक का यह एक्ट देखकर हैरान रह जाते हैं. दर्शकों के बीच भी इस एक्ट की काफी चर्चा होती है. मलाइका को यकीन नहीं होता कि आखिर पेपर पर बनी मछली असली कैसे हो सकती है. 

Advertisement

India's Got Talent: जादूगर ने 5 फीट 7 इंच लंबी शिल्पा शेट्टी को 1 इंच का बनाया, देखकर चौंक जाएंगे

मलाइका अरोड़ा ग्लास में तैर रही मछली को किस करती हैं और अभिषेक के इस एक्ट की सराहना भी. किरण खेर और करण जौहर भी अभिषेक के इस एक्ट को देखकर दंग रह जाते हैं. यूट्यूब पर शेयर किया गया यह थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अबतक 70 हजार लोग देख चुके हैं. फैन्स भी अभिषेक आचार्य के इस एक्ट की तारीफ कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement