Advertisement

फिनाले से पहले शो के हीरो बने अभिषेक, अंकिता-मुनव्वर को पछाड़ बनेंगे बिग बॉस के विनर?

एक वक्त पर अभिषेक अपना गुस्सैल बिहेवियर दिखा-दिखा कर सबको बोर करने लगे थे. सलमान ने भी यही मान लिया था कि वो लोगों को इसलिए पोक कर रहे हैं, ताकि वीकेंड का वार पर उनकी बात हो. पर पिछले हफ्ते घर में अभिषेक, ईशा और समर्थ के बीच जमकर लड़ाई हुई. इसके बाद वो सबके लिए हीरो बन गए.

अभिषेक कुमार अभिषेक कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

बिग बॉस फैंस जितनी बेसब्री से शो शुरू होने का इंतजार करते हैं. उतने ही एक्साइटमेंट के साथ उन्हें शो का फिनाले देखना भी पसंद है. बिग बॉस 17 का फिनाले अब करीब आ चुका है. दो हफ्ते बाद फैंस को इस सीजन का विनर मिल जाएगा. फिनाले से पहले फैंस अपने फेवरेट सेलेब्स को सपोर्ट करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर विनर के नाम पर शर्तें लगना भी शुरू हो गई हैं. पिछले एक हफ्ते में बिग बॉस ने ऐसा गेम पलटा कि अब दर्शक अंकिता लोखंडे या मुनव्वर फारूकी नहीं, बल्कि अभिषेक कुमार को विनर बता रहे हैं. जानते हैं कि कैसे अभिषेक टीवी की बहू और स्टैंडअप कॉमेडियन को पछाड़ लोगों के हीरो बन गए. 

Advertisement

बिग बॉस के हीरो बने अभिषेक 
'उड़ारियां' एक्टर अभिषेक ने जब बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी, तो किसी ने नहीं सोचा था कि वो शो में इतनी दूर तक जाएंगे. अभिषेक शो में बिना मतलब हर किसी से झगड़ते दिखते थे. अभिषेक को पता ही नहीं चला कि कब गुस्सा उनका दुश्मन बन बैठा. अभिषेक को घर में शांति बिल्कुल बर्दाशत नहीं होती थी. वो बिना मतलब लोगों को पोक करते रहते थे. ये देखकर ना सिर्फ दर्शक, बल्कि शो के होस्ट सलमान खान भी उनसे इरीटेट होने लगे थे.  

एक वक्त पर अभिषेक अपना गुस्सैल बिहेवियर दिखा-दिखा कर सबको बोर करने लग गये थे. सलमान ने भी यही मान लिया था कि वो लोगों को बिना वजह पोक कर रहे हैं, ताकि वीकेंड का वार पर उनकी बात हो. पर पिछले हफ्ते घर में अभिषेक, ईशा और समर्थ के बीच जमकर लड़ाई हुई. लड़ाई के दौरान समर्थ ने अभिषेक को इतना पोक किया कि वो उन पर हाथ उठा बैठे. समर्थ के साथ फिजिकल होने पर घर की कैप्टन अंकिता लोखंडे ने अभिषेक को बाहर करने का फैसला किया. अभिषेक को घर में रखने या बाहर निकालने की जिम्मेदार अंकिता को बिग बॉस ने ही दी थी. 

Advertisement

सलमान खान ने लिया एक्शन
घर की कैप्टन होने के नाते अंकिता ने अभिषेक को बाहर तो कर दिया, लेकिन वीकेंड का वार पर सलमान खान ने उन्हें फिर से घर में लाने का फैसला किया. सलमान के इस फैसले में अंकिता, मुनव्वर और आएशा उनके साथ दिखे. हालांकि, बाद में अभिषेक का गंदा बिहेवियर देखकर अंकिता और मुनव्वर को अफसोस भी हुआ कि वो उन्हें घर में वापस क्यों लाए. 

बिग बॉस हाउस से अभिषेक का जाना और फिर से शो में उनका वापस आना, लोगों की नजरों में हीरो बना गया. बॉलीवुड और टेलीविजन के कई सेलेब्स अभिषेक की हालत देखकर इमोशनल होते दिखे. यहां तक कि सलमान ने अभिषेक के लिए ईशा और समर्थ की जमकर क्लास भी लगाई. फिनाले से पहले अभिषेक ये साबित करने में लगे हैं, वो अकेले घर के सभी कंटेस्टेंट्स से लड़ रहे हैं. लोगों ने उन्हें विनर बताना भी शुरू कर दिया है. यानी पिछले एक हफ्ते में उन्होंने अपनी पूरी इमेज बदल डाली. अब वो अंकिता और मुनव्वर जैसे दमदार कंटेस्टेंट्स को हराकर शो जीतते हैं या नहीं, इसका फैसला 28 जनवरी को हो जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement