Advertisement

तुनिशा की मौत से अलीबाबा शो पर लगा ब्रेक, शीजान को रिप्लेस कर सकता है ये एक्टर

शो के लीड कैरेक्टर्स या तो जल्द ही रिप्लेस होंगे. या फिर शो बंद हो जाएगा. चर्चा है कि मेकर्स शो के चैप्टर वन को अब ऑफ एयर करने का प्लान कर रहे हैं. हालांकि, अभी तो बैकअप में कुछ एपिसोड्स हैं, जिन्हें ऑनएयर मेकर्स करेंगे, लेकिन धीरे-धीरे वह ट्रैक को पूरी तरह बदलने की कोशिश करेंगे.

तुनिशा शर्मा, शीजान खान तुनिशा शर्मा, शीजान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

24 दिसंबर एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने एक शो के सेट पर सुसाइड कर लिया. लेकिन उनके चाहने वाले अभी भी गहरे सदमे में हैं. तुनिशा शर्मा शो 'अलीबाबाः दास्तां-ए-काबुल' की लीड एक्ट्रेस थीं. उनके दुनिया से इस तरह से चले जाने से शो को भी काफी नुकसान हुआ है. सिर्फ इतना ही नहीं, तुनिशा के सुसाइड केस में उनके को-स्टार शीजान खान कस्टडी में हैं. वालीव पुलिस उनसे केस पर पूछताछ कर रही है.

Advertisement

शो के ट्रैक पर भी तुनिशा के सुसाइड से काफी फर्क पड़ा है. अब खबर आ रही है कि शीजान को जल्द ही तुनिशा के को-स्टार शो से रिप्लेस करेंगे. 

इस एक्टर का सामने आ रहा नाम
रिपोर्ट के मुताबिक, शीजान खान को अभिषेक निगम रिप्लेस कर सकते हैं. अभिषेक निगम ने तुनिशा शर्मा संग सीरियल 'हीरो गायब मोड ऑन' में साथ काम किया था. हालांकि, अभिषेक निगम या फिर 'अलीबाबाः दास्तां-ए-काबुल' के मेकर्स की ओर से कोई कन्फर्मेशन अबतक नहीं आया है. 

बदलेगा शो का ट्रैक
जानकारी के लिए बता दें कि शो 'अलीबाबाः दास्तां-ए-काबुल' एक बड़े बजट के साथ लॉन्च हुआ था. धीरे-धीरे लोग इस सीरियल को पसंद भी करने लगे थे. शो के लीड कैरेक्टर्स तुनिशा शर्मा और शीजान खान की ऑनस्क्रीन जोड़ी दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होती नजर आ रही थी. लेकिन जब तुनिशा शर्मा के सुसाइड का मामला सामने आया तो शो के ट्रैक को नुकसान झेलना पड़ा. शो में शीजान 'अलीबाबा' और तुनिशा 'शहजादी' के किरदार में काम कर रहे थे. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के लीड कैरेक्टर्स या तो जल्द ही रिप्लेस होंगे. या फिर शो बंद हो जाएगा. मेकर्स ने फैसला लिया है कि शो के चैप्टर वन को अब ऑफ एयर कर दिया जाएगा. हालांकि, अभी तो बैकअप में कुछ एपिसोड्स हैं, जिन्हें ऑनएयर मेकर्स करेंगे, लेकिन धीरे-धीरे वह ट्रैक को पूरी तरह बदलने की कोशिश करेंगे. कुछ समय के ब्रेक के बाद 'अलीबाबाः दास्तां-ए-काबुल' के चैप्टर 2 को वापस लाया जाएगा, जिसमें दर्शकों को नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं. इनमें से एक नाम अभिषेक निगम का सामने आ रहा है. नए लीड कैरेक्टर्स के साथ सीरियल को फिर से लॉन्च किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement