Advertisement

11 साल के हुए अजय देवगन के बेटे युग, एक्टर ने किया बर्थडे विश

अजय देवगन ने बेटे को विश करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे बॉय. हैप्पी टाइम का मतलब तुम्हारे आसपास होना है युग. आपके जागने और मोमबत्तियों बुझाने का इंतजार करेंगे. 🎂 काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने भी युग को विश किया है.

बच्चों संग अजय बच्चों संग अजय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • अजय देवगन ने बेटे को किया विश
  • शेयर की बेटे युग की फोटो
  • तनीषा ने भी शेयर की युग की पिक्चर्स

एक्टर अजय देवगन और काजोल का बेटा युग 11 साल का हो गया है. 13 सितंबर को युग का बर्थडे है. अजय ने सोशल मीडिया पर बेटे युग को विश किया है. साथ ही उन्होंने युग की एक अनसीन फोटो भी शेयर की है. फोटो में युग टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं.

अजय देवगन ने की ये पोस्ट
अजय देवगन ने बेटे को विश करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे बॉय. हैप्पी टाइम का मतलब तुम्हारे आसपास होना है युग. आपके जागने और मोमबत्तियों बुझाने का इंतजार करेंगे.  🎂

Advertisement

वहीं काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने भी युग को विश किया है. उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरे युग.  मेरे समझदार, बुद्धिमान, प्यारे लड़के. मैं तुम्हें अपने पूरे दिल से प्यार करती हूं. काजोल विश्वास नहीं हो रहा कि युग 11 साल का हो गया. ❤️❤️❤️🤗🤗🤗 तनीषा ने युग के साथ की कई फोटोज भी शेयर की है. एक फोटो में वो युग को किस करते हुए भी आ रही हैं.

ओवरसाइज शर्ट-शॉर्ट्स में शाहरुख खान की बेटी सुहाना, न्यूयॉर्क में ऐसे कर रहीं एंजॉय


'राजा बनकर जिए-राजा की तरह चले गए', Sidharth Shukla को कश्मीरा शाह ने किया याद
 

बता दें कि 13 सितंबर 2010 को युग का जन्म  हुआ था. युग के अलावा अजय और काजोल के एक बेटी भी है. बेटी का नाम न्यासा है. 

अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही उनकी फिल्म भुज रिलीज हुई थी. इस फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. इसके अलावा अजय आरआरआर, मैदान, गंगुबाई काठियावाड़ी, थैंक गॉड और मेडे जैसी फिल्में भी हैं. अजय डिजिटल डेब्यू भी करने वाले हैं. वो रुद्रा नाम की एक प्रोजेक्ट में दिखेंगे.

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement