Advertisement

अमेरिका में पार्थ समथान का ट्रेडिशनल इंडियन लुक, बोले- दूल्हा तैयार है

पार्थ ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वो व्हाइट कलर के कुर्ता और पायजामा पहने दिख रहे हैं. वहीं उन्होंने क्रीम कलर की जैकेट भी पहनी हुई है. ये फोटोज उन्होंने Texas से शेयर की है. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- दूल्हा तैयार है.

पार्थ समथान पार्थ समथान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST
  • अमेरिका में हैं पार्थ समथान
  • कसौटी शो से पार्थ को मिला फेम
  • काफी समय से टीवी से दूर हैं पार्थ समथान

टीवी के हैंडसम हंक पार्थ समथान इन दिनों ट्रैवलिंग कर रहे हैं और साथ ही अपने लुक्स की फोटोज शेयर कर रहे हैं. पार्थ अमेरिका में हैं. हाल ही में पार्थ ने अपना हेयरलुक फ्लॉन्ट किया था. अब वो ट्रेडिशनल इंडियन अटायर में पोज देते दिख रहे हैं. फैंस को भी उनके लुक्स काफी पसंद आ रहे हैं.

कुर्ता पायजामा में पार्थ समथान
पार्थ ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वो व्हाइट कलर का कुर्ता और पायजामा पहने दिख रहे हैं. वहीं उन्होंने क्रीम कलर की जैकेट भी पहनी हुई है. ये फोटोज उन्होंने Texas से शेयर की है. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- दूल्हा तैयार है. 👅❤️🙃#desithings #texas🇨🇱 #travelphotography. उनकी इन फोटोज पर कई सेलिब्रिटीज भी कमेंट कर रहे हैं. एक्टर करण सिंह छाबड़ा ने लिखा- अब तो स्वंयवर होगा. मैं होस्ट करूंगा और अपने भाई के लिए परफेक्ट ब्राइड ढूंढूगा.

Advertisement

शिल्पा शेट्टी ने वर्कआउट के साथ किया भांगड़ा, देखें मजेदार Video


बहू के रोल में हिट, देवी के रोल के लिए हुईं रिजेक्ट, कहां हैं एक्ट्रेस नौशीन अली सरदार?

इससे पहले पार्थ ने न्यूयॉर्क से फोटो शेयर की थी. इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- न्यूयॉर्क में नया लुक. लेकिन वही मुस्कान क्योंकि घर की खेती है. 😝😎#newcut #shorthair #timessquare #floralshirt. 

पार्थ के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कैसी हैं यारियां से की थी. वो एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में अनुराग बसु का रोल निभाते नजर आए. एरिका फर्नांडिस उनके अपोजिट रोल में थीं. इसके अलावा वो एकता की ही एक वेब शो मैं हीरो बोल रहा हूं का भी हिस्सा रहे. इसमें भी वो लीड रोल में थे. पार्थ के अलावा इसमें पत्रलेखा भी थी. एक्टर शो कहने को हमसफर हैं में भी दिखे.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement