Advertisement

9 साल बाद फिर से '10 का दम' होस्ट करेंगे सलमान, जल्द आएगी डेट

छोटे पर्दे पर सलमान खान का जादू कम नहीं हो रहा है. बिग बॉस को होस्ट करने के बाद सलमान खान पूरे 9 साल बाद इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे...

सलमान खान सलमान खान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग खान का जलवा बड़े पर्दे के अलावा छोटे पर्दे पर भी खूब चलता है. बिग बॉस को लगातार 7 साल से होस्ट कर रहे है सलमान का जादू अभी भी बरकरार है. उनकी इस पॉपुलैरिटी को देखते हुए सलमान को एक और शो को होस्ट करने का ऑफर मिला है. टीवी रियलिटी शो 10 का दम एक बार फिर से टीवी पर ऑनएयर होने वाला है.

Advertisement

खबरों की मानें सोनी टीवी सलमान खान के साथ 10 का दम का तीसरा सीजन लाना चाहता है. सोनी टीवी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक चैनल फिर से दर्शकों के बीच 10 का दम शो का सीजन 3 लाने को तैयार है. पूरे 9 साल बाद एक बार फिर से सलमान 10 का दम को होस्ट करते नजर आएंगे.

जुबैर ने कहा-सलमान किस भाई के पास और किस हीरोइन के साथ जाता है सब रिपोर्ट है'

चैनल के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड दानिश खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि 10 का दम बहुत ही जल्द टीवी पर लौटेगा. दानिश ने शो के होस्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि इस शो को सलमान खान के अलावा कौन सा कलाकार होस्ट कर सकता है?

Advertisement

Bigg Boss 11: वीकेंड वार में सलमान ने ली जुबैर की क्लास, कहा - दिखा दी अपनी औकात

दानिश ने आगे कहा कि कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन से हमने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस बार केबीसी को 3 करोड़ लोगों ने अपने मोबाइल पर खेला है. हमे ऐसा लगता है कि 10 का दम हमारा सबसे बेहतरीन मनोरंजक क्विज शो है. हमें पूरी उम्मीद है कि 10 का दम भी नए रिकॉर्ड बनाने में कामयाब होगा.

BIGG BOSS सलमान की डांट से हिले जुबैर ने खाईं गोलियां, अस्पताल पहुंचे

बता दें कि इस शो का पहला सीजन साल 2008 में आया था और दूसरा सीजन साल 2009 में. इस क्विज शो को लोगों ने काफी पसंद किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement