Advertisement

सीरियल 'गुम है...' में हुई एक्टर शीजान खान की एंट्री, क्या रजत-सावी की जिंदगी में आएगा भूचाल?

स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है. शो में अनुभव का किरदार सावी और रजत की लाइफ में एक नया तूफान लाने वाला है. हाल ही में अनुभव का किरदार निभाने जा रहे एक्टर शीजान खान के साथ सास बहू बेटियां की टीम ने खास बातचीत की है.

सीरियल 'गुम है...' में एक्टर शीजान खान की एंट्री सीरियल 'गुम है...' में एक्टर शीजान खान की एंट्री
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक नया ट्विस्ट आने वाला है. शो में एक नए किरदार की एंट्री होने जा रही है. वो सीरियल में सावी और रजत की मुश्किलों को बढ़ाने का काम करता हुआ दिखाई देगा. सीरियल में एक्टर शीजान खान की एंट्री होने वाली है. उन्होंने इससे पहले सब टीवी के शो अली बाबा में काम किया हुआ है. 

Advertisement

शो 'गुम है किसी के प्यार में' में हुई नई एंट्री

हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम ने एक्टर शीजान खान के साथ एक खास मुलाकात की. उन्होंने उनसे शो में उनके किरदार और अबतक के सफर के बारे में बातें की. शीजान ने इससे पहले सोनी सब टीवी के फैंटसी शो 'अली बाबा' में काम किया था. शीजान ने बताया कि सीरियल 'गुम है...' में उनके किरदार का नाम अनुभव होने वाला है. उन्होंने बताया है कि अभी तक जितना उन्हें उनके किरदार के बारे में बताया गया है उसे सुनकर उन्हें काफी अच्छा लगा है. 

देखें अनुभव यानी शीजान के साथ खास बातचीत: 

उन्होंने बताया कि काफी इंतजार करने के बाद उन्हें ऐसा काम मिला है जिसके लिए वो काफी एक्साइटेड़ हैं. उन्होंने बताया कि वो चाहते हैं कि जो भी काम मैं करूं वो अंत में मेरे लिए मायने रखे. उन्होंने बताया कि शो में रजत का किरदार निभा रहे एक्टर हितेश भारद्वाज उनके काफी पुराने दोस्त हैं. उन्होंने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि अभी तक इसके बारे में कुछ दिखाया नहीं गया है. ये सभी के लिए एक सस्पेंस रखा गया है ताकी लोग इसे देखें. उन्होंने इस शो को हां करने की वजह बताते हुए कहा कि ये मेरे पुराने शो से अलग था इसलिए मैं इसके लिए राजी हुआ. 

Advertisement

शीजान का पुराना लुक लंबे बालों वाला था और अब उन्होंने अपने बाल कटवा लिए हैं और वो अब काफी फॉर्मल कपड़ों में आ गए हैं. उन्होंने बताया कि वो पहली बार टीवी पर अपने फॉर्मल अवतार में आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि उनके फैंस को उनके पुराने काम से ज्यादा इस बार स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में' देखने में मजा आएगा. अब देखना होगा कि क्या शीजान अपने फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement