Advertisement

टीवी शो के लिए इस एक्टर ने 1 महीने में घटाया 18 किलो वजन

टीवी शो 'पापा बाइ चांस' में आएगा ये एक्टर, अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए एक महीने में घटाया 18 किलोग्राम वजन.

जेबी स‍िंह जेबी स‍िंह
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

टीवी शो 'पापा बाइ चांस' में युवान का किरदार निभाने वाले अभिनेता जेबी सिंह ने एक महीने में 18 किलोग्राम वजन कम किया है. 'स्टार भारत' के शो के एक एपिसोड के लिए युवान को बिना शर्ट दिखना था. इसके लिए उन्होंने अपने शरीर को फिट बनाने का फैसला किया.

इस बारे में जेबी ने कहा, "मैं हमेशा से परफेक्शन और अपना सर्वश्रेष्ठ देने में विश्वास रखता हूं. मैंने कसरत और खान-पान के कड़े नियमों का पालन किया."

Advertisement

कैसे कम किया वजन ?

वाजिद ने बताया, "मैं 98 किलोग्राम से 80 किलोग्राम पर आ गया. मैं अपने पुराने आकार को पाकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं." ये एक्टर टीवी शो के अलावा बहुत जल्द अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल और तापसी पन्नू के साथ मनमर्जियां में दिखेंगे.

क्या है पापा बाइ चांस की कहानी

धारावाहिक 'पापा बाइ चांस' एक लापरवाह व्यक्ति युवान के इर्द गिर्द घूमता है, जिसे एक सड़क दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाले तीन अनाथ बच्चों का खयाल रखने के लिए मजबूर किया जाता है. उसे जीवन में आए उन बदलावों का सामना करने में परेशानी होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement