Advertisement

कोरोना से जंग लड़ चुका है एक्ट्रेस अविका गौर का परिवार, कहा- 'ये डरावना था'

अविका ने लिखा- मेरा परिवार इस लड़ाई से गुज़रा है और ये अच्छी फीलिंग नहीं थी. ये डरावना था. मुझे खुशी है कि वे बच गए, लेकिन मैं नहीं चाहूंगी कि कोई भी इससे गुजरे. जो लोग इस लड़ाई में जीते हैं वो प्लीज प्लाजमा डोनेट करें.

अविका गौर अविका गौर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

महामारी के इस दौर में हर कोई दिक्कतों का सामना कर रहा है. वहीं लोग मदद को भी आगे आ रहे हैं. कई स्टार्स अपने-अपने लेवल पर सपोर्ट कर रहे हैं. कई स्टार्स कोरोना वायरस से जंग जीत कर भी आ चुके हैं. अब टीवी एक्ट्रेस अविका गौर ने एक फोटोशूट शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है, जिसमें वो कोरोना वायरस की दूसरी वेव से देश की लड़ाई के बारे में बात की है.

Advertisement

अविका ने लिखा ये पोस्ट

अविका ने लिखा- 'ये बहुत डरावना है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार लगभग 2 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, और हम सभी जानते हैं कि वास्तविक संख्या कम से कम 4-5 गुना ज्यादा है. हमारे देश में 17 मिलियन से अधिक लोग (आधिकारिक रूप से) वायरस से प्रभावित हुए हैं. हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर बहुत अधिक बोझ है. फिलहाल अभी इसके बारे में बहुत कुछ नहीं किया जा सकता है. इसलिए, जिस तरह से भी हो सके मदद को आगे आएं.'

 

क्लिक करें: डांस दीवाने के 4 एपिसोड में नजर नहीं आएंगी माधुरी दीक्षित, इन दो स्टार्स की हुई एंट्री

'मेरा परिवार इस लड़ाई से गुज़रा है और ये अच्छी फीलिंग नहीं थी. ये डरावना था. मुझे खुशी है कि वे बच गए, लेकिन मैं नहीं चाहूंगी कि कोई भी इससे गुजरे. जो लोग इस लड़ाई में जीते हैं वो प्लीज प्लाजमा डोनेट करें. ये आपके शरीर से ज्यादा कुछ नहीं लेगा. जब भी आपकी बारी आए प्लीज वैक्सीन लगवाएं. हो सकता है कि ये आपको वायरस से न बचा पाए लेकिन ये आपको उसके पड़ने वाले प्रभाव से प्रोटेक्ट करेगा.'

Advertisement

क्लिक करें: दोस्त की सांसे जा रही हैं... मदद करें, द बिग बुल फेम निकिता दत्ता की गुहार

आगे अविका ने लिखा- 'मैं बस सभी से रिक्वेस्ट कर रही हूं कि घर पर रहिए, जब तक कि जरुरत न हो बाहर न आओ. हमें इससे साथ में लड़ना है. एक बार हम इसे लगभग खत्म कर ही चुके हैं अब दोबारा भी कर सकते हैं. मैं वादा करती हूं कि जो भी मेरी पावर में होगा मैं वो सब करूंगी. और आखिर में वैसे कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन प्लीज मास्क पहनिए, बल्कि 2 मास्क पहनिए.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement