Advertisement

बच्चे को लेकर सुष्मिता की भाभी चारू असोपा ने चलाई साइकिल, ट्रोलर्स बोले- 'पागल हो क्या'

चारू असोपा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. लोगों ने कमेंट कर एक्ट्रेस को बुरी तरह लताड़ लगाई. बिना हेलमेट पहने बेटी को पीठ पर लिए चारू साइकि‍ल चला रही थीं, जिसपर यूजर्स का गुस्सा भड़क गया और लोगों ने उन्हे लापरवाह मां तक कह डाला.

Charu asopa Charu asopa
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST
  • चारू असोपा को नेटीजेन्स ने फटकारा
  • बेटी के साथ बिना हेलमेट पहने चलाई साइकल
  • सुष्मिता सेन की भाभी हैं चारू असोपा

टीवी एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा पर सोशल मीडिया यूजर्स का जमकर गुस्सा भड़का. चारू ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे साइकल चलाती नजर आ रही हैं. चारू ने पीठ अपनी बेटी जियाना को लिया हुआ है. ये वीडियो पोस्ट करते ही चारू ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. लोगों को गुस्सा ऐसा भड़का की चारू को खरी खोटी सुनानी शुरु कर दिया गया. 

Advertisement

साइकल चलाते चारू से हुई ये गलती
चारू ने बेटी को लिए साइकि‍ल चलाते वीडियो पोस्ट तो कर दिया पर ये ध्यान नहीं दिया कि उन्होंने हेलमेट तो पहना ही नहीं है. चारू एक प्यार भरे गाने के साथ इस वीडियो को बनाया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया और लिखा - 'हमारी एकसाथ पहली राइड रॉक राइडर पर'. चारू असोपा की पीठ पर बैठी जियाना बेहद क्यूट लग रही थीं. लेकिन यूजर्स को चारू का ये वीडियो जितना प्यारा है उतना जोखिमभरा भी लगा. 

 

The Kapil Sharma Show: आखिरी एपिसोड में पहुंचे जुग-जुग जियो के स्टार, मिलेगी लॉफ्टर की डबल डोज
 

यूजर्स ने लगाई चारू को लताड़
वीडियो पोस्ट करते ही चारू को फटकार पड़नी शुरु हो गई. जहां कुछ यूजर जियाना और चारू की बॉन्डिंग पर फिदा हो रहे थे वहीं कुछ ट्रोलर्स ने चारू को फटकार लगाते हुए लापरवाह और पागल तक कहना शुरु कर दिया. ट्रोलर्स ने यहां तक कह डाला कि चारू को अपनी बच्ची की परवाह ही नहीं है. एक यूजर ने लिखा - हेलमेट पहनों, अपनी बच्ची का ध्यान नहीं है. अगर बैलेंस छूटा तो जियाना को जमीन पर गिर कर चोट लग सकती है'. वहीं एक ने उन्हे लापरवाह मां तक कह डाला. 

Advertisement
चारू असोपा

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 11: भूल-भुलैया की शानदार कमाई, मंडे कमाए करोड़ों, 5 हिट देकर टॉप एक्टर्स में शामिल कार्त‍िक आर्यन
 

चारू अकसर ही बेटी जियाना के साथ अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती ही रहती हैं. वहीं बुआ सुष्मिता सेन भी भतीजी जियाना की क्यूटनेस पर कितनी फिदा हैं, ये उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से पता चल ही जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस ने जियाना के साथ खेलती हुई तस्वीरों को इंटरनेट पर पोस्ट किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement