
टीवी एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा पर सोशल मीडिया यूजर्स का जमकर गुस्सा भड़का. चारू ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे साइकल चलाती नजर आ रही हैं. चारू ने पीठ अपनी बेटी जियाना को लिया हुआ है. ये वीडियो पोस्ट करते ही चारू ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. लोगों को गुस्सा ऐसा भड़का की चारू को खरी खोटी सुनानी शुरु कर दिया गया.
साइकल चलाते चारू से हुई ये गलती
चारू ने बेटी को लिए साइकिल चलाते वीडियो पोस्ट तो कर दिया पर ये ध्यान नहीं दिया कि उन्होंने हेलमेट तो पहना ही नहीं है. चारू एक प्यार भरे गाने के साथ इस वीडियो को बनाया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया और लिखा - 'हमारी एकसाथ पहली राइड रॉक राइडर पर'. चारू असोपा की पीठ पर बैठी जियाना बेहद क्यूट लग रही थीं. लेकिन यूजर्स को चारू का ये वीडियो जितना प्यारा है उतना जोखिमभरा भी लगा.
The Kapil Sharma Show: आखिरी एपिसोड में पहुंचे जुग-जुग जियो के स्टार, मिलेगी लॉफ्टर की डबल डोज
यूजर्स ने लगाई चारू को लताड़
वीडियो पोस्ट करते ही चारू को फटकार पड़नी शुरु हो गई. जहां कुछ यूजर जियाना और चारू की बॉन्डिंग पर फिदा हो रहे थे वहीं कुछ ट्रोलर्स ने चारू को फटकार लगाते हुए लापरवाह और पागल तक कहना शुरु कर दिया. ट्रोलर्स ने यहां तक कह डाला कि चारू को अपनी बच्ची की परवाह ही नहीं है. एक यूजर ने लिखा - हेलमेट पहनों, अपनी बच्ची का ध्यान नहीं है. अगर बैलेंस छूटा तो जियाना को जमीन पर गिर कर चोट लग सकती है'. वहीं एक ने उन्हे लापरवाह मां तक कह डाला.
चारू अकसर ही बेटी जियाना के साथ अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती ही रहती हैं. वहीं बुआ सुष्मिता सेन भी भतीजी जियाना की क्यूटनेस पर कितनी फिदा हैं, ये उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से पता चल ही जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस ने जियाना के साथ खेलती हुई तस्वीरों को इंटरनेट पर पोस्ट किया था.