Advertisement

'दीया और बाती हम' की संध्या ने शेयर की बेटे की पहली PHOTO

'दीया और बाती हम' सीरियल की संध्या बींदनी यानि की एक्ट्रेस दीपिका सिंह पिछले महीने मां बनी थीं. हाल में  दीपिका ने अपने बेबी बॅाय की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. देखें PHOTO...  

दीपिका सिंह अपने बेबी के साथ दीपिका सिंह अपने बेबी के साथ
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

स्टार प्लस के सीरियल 'दीया और बाती हम' से लोगों का दिल जीतने वाली अदाकारा दीपिका सिंह ने पिछले महीने बेबी बॉय को जन्म दिया था. प्रेग्नेंसी के समय तो दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टि‍व थीं और सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें  अपलोड करती रहती थीं. लेकिन बेटे के जन्म के बाद पहली बार दीपिका ने अपनी और बेबी की फोटो इंस्टा पर शेयर की है.

दीपिका ने अपनी खुशी उनके सभी फैन्स के साथ शेयर करते हुए पिक्चर के साथ एक कैप्शन भी लिखा, 'बेबी आज एक महीने का हो गया है. बेबी को दुआएं और आशीर्वाद देने के लिए सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया. एक मां होना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे इन दिनों में काफी एन्जॅाय कर रही हूं. बेबी आपको मां और पापा सभी बहुत प्यार करते हैं.'

Advertisement

 


पिछले दिनों प्रेगनेंसी के वक्त भी दीपिका ने अपने बेबी बम्प के साथ अपनी पिक्चर अपलोड की थी जिसमें उन्होंने कैप्शन डाला था कि तुम मेरे सपनों को पूरा करने वाले पंख हो. हैप्पी एनिवर्सरी नोनू. साथ ही मेरे फैन्स का बहुत-बहुत शुक्रिया हमें दुआएं और अपना प्यार देने के लिए. जिंदगी के इस अहम पड़ाव पर हमें सच में इसकी बहुत जरुरत है.

 प्रेग्नेंसी टेस्ट पर चौंक गई थी 'संध्या बींदणी', अब बनीं मां


पापा ने कुछ इस तरह जाहिर की अपनी खुशी
बता दें इस खुशखबरी पर दीपिका के हसबैंड रोहित राज गोयल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक लीडिंग डेली को कहा, 'मैं अपनी खुशी कैसे जाहिर करूं समझ नहीं आ रहा. मैं बहुत खुश हूं कि हमारे घर नया मेहमान आया है. दीपिका और बेटा दोनों ही स्वस्थ हैं. अभी दीपिका को आराम की जरूरत है. वैसे मेरी वाइफ बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग है'.

 'दीया और बाती हम' की संध्या बींदणी बनीं मां

Advertisement
दीपिका का टीवी करियर
अगर दीपिका के करियर की बात करें तो जल्द ही वे एक वेब सीरीज 'द रियल सोलमेट' में नजर आने वाली हैं, जिसे उनके पति डायरेक्ट कर रहे हैं. इस वेब सीरीज में दीपिका एक नए अवतार में नजर आएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement