Advertisement

बिकिनी फोटोज को लेकर लोगों के निशाने पर आईं डोनल बिष्ट, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने कहा, 'महिलाओं को यह अनुमति होनी चाहिए कि वो जो पहनना चाहती हैं वो पहने, जिसमें वे कम्फर्टेबल फील करती हैं. वो ही कैरी करें." बता दें डोनल बिष्ट टीवी शो एक दीवाना था, रूप और दिल तो हैप्पी है जी शोज में नजर आ चुकी हैं.

एक्ट्रेस डोनल बिष्ट एक्ट्रेस डोनल बिष्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज को अक्सर उनकी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर ट्रोल क‍िया जाता है. एक्ट्रेस डोनल बिष्ट भी हाल ही में अपनी ब‍िक‍िनी फोटोज को लेकर लोगों के निशाने पर आईं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बिकनी पहनी हुई है. जिसपर कुछ लोगों ने काफी भद्दे कमेंटस क‍िए थे. इसपर डोनल ने अपना नजरिया रखते हुए अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है. 

Advertisement

उन्होंने लिखा, "कपड़े किसी भी महिला का चरित्र नहीं समझा सकते, हमें कभी भी किसी भी महिला को उसके कपड़ों से नहीं बल्कि उसके दिल से परखना चाहिए." इस मुद्दे पर उन्होंने आगे लिखा, "मेरे कपड़ों की पसंद से किसी को कोई मतलब नहीं होना चाहिए और ये बुरे कमेंटस सीधे ये दर्शाते हैं कि जो भी ये कमेंट लिखता है वो कितनी बुरी सोच रखता है. महिलाओं को पूरी आजादी होनी चाहिए कि वे कब, क्या और कैसे कपड़े पहने. मैं इस दुनिया में वो पहली इंसान नहीं हुई जिसने बिकनी पहनी है. तो इस बात पर इतना तमाशा क्यों ?

देखें: आजतक LIVE TV

 

एक्ट्रेस हमेशा ही कंट्रोवर्सीज से दूर रहना पसंद करती हैं, लेकिन कभी-कभी उनके लिए ये काफी मुश्किल साबित होता है. सबसे बुरा वाक्या ये है कि इसका उनके परिवार पर भी असर पड़ता है. उन्होंने आगे बताया "कभी-कभी मेरी मां भी इन बातों से परेशान हो जाती हैं और मुझे उन तस्वीरों को डिलीट करने के लिए बोलती है जिनपर कुछ भद्दे कमेंटस होते हैं. लेकिन अपने काम को ध्यान में रखते हुए हमें इस सच्चा्ई से रू-ब-रू होना पड़ता है और इसी वजह से हम कुछ हद तक इन बातों को नजर अंदाज भी करते हैं. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस इंडस्ट्री से नहीं है लेकिन हमारे बेहद करीब हैं और वे भी कभी-कभी इन कमेंटस से हमारे लिए परेशान हो जाते हैं. 

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया "मैं हमेशा ही ये कोशिश करती हूं कि मैं जिंदगी के अच्छे साइड पर फोकस करूं और इन नेगेटिव कमेंट से दूर रहूं, क्योंक‍ि ये जरूरी है क‍ि आप एक अच्छे कंटेंट की तरफ फोकस करें, लेकिन कभी-कभी ऐसी चीजें हम पर हावी हो जाती हैं. जैसे इस बार भी हुआ और मुझे ये लगा की मुझे अपनी बातें लोगों तक जरूर पहुचानी चाहिए. अगर अब भी ये काम नहीं करता तो मैं साइबर क्राइम डिपार्टमेंट की मदद लूंगी''.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement