Advertisement

डोनल बिष्ट एप के जरिए फैंस से करेंगी बातचीत, शेयर करेंगी पर्सनल लाइफ की डिटेल्स

आजतक से खास बातचीत में डोनल ने अपने इस एप के बारे में बताते हुए कहा कि मैं कभी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं थी. और पिछले लॉकडाउन के दौरान मुझे सोशल मीडिया पर एक्टिव होने का समय मिला और फैन्स के कमेंट्स भी आते थे कि उन्हें मुझसे बातें करनी है. तो मैंने सोचा की मेरे फैंस से कनेक्ट करने के लिए मैं अपना एक एप ही निकल लूं. 

डोनल बिष्ट डोनल बिष्ट
पूजा त्रिवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस डोनल बिष्ट लेकर आई हैं अपना एप जिसका नाम है डोनल बिष्ट एप. इसके जरिए डोनल अपने फैन्स संग शेयर करेंगी अपनी रियल लाइफ, शूटिंग के किस्से और साथ ही अपने फैन्स संग होंगी रुबरू.

डोनल बिष्ट एप के जरिए फैंस से करेंगी बातचीत

आजतक से खास बातचीत में डोनल ने अपने इस एप के बारे में बताते हुए कहा, “मैं कभी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं थी. और पिछले लॉकडाउन के दौरान मुझे सोशल मीडिया पर एक्टिव होने का समय मिला और फैन्स के कमेंट्स भी आते थे कि उन्हें मुझसे बातें करनी है. तो मैंने सोचा की मेरे फैंस से कनेक्ट करने के लिए मैं अपना एक एप ही निकल लूं. उनके लिए सब एक्सक्लुसिव होगा इस एप में. सोशल मीडिया के ज़रिए भी हम अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करते हैं लेकिन अब वो मेरी पर्सनल लाइफ में झांक पाएंगे. बहुत सी चीज़ें हम सोशल मीडिया पर नहीं डाल पाते हैं लेकिन इस एप में मैं सब कुछ शेयर करूंगी.”

Advertisement


 KKK11: श्वेता तिवारी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, अर्जुन बिजलानी बोले- कौन सा च्यवनप्राश खाती हो

आगे डोनल ने कहा, “लोग मुझे देखना चाहते हैं, मुझसे बातें करना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि मैं उन्हें बर्थडे विश करूं. तो इस एप के जरिए मैं उनसे बात कर पाऊंगी और सभी फैंस को रिस्पॉन्स कर सकूंगी. हालांकि, काम बढ़ गया है लेकिन फीलिंग अच्छी है इसकी.” 

सलमान से अजय देवगन तक, ऐसा था बॉलीवुड के सुपरस्टार्स का डेब्यू लुक

जब डोनल से पूछा गया कि क्या वो सिंगल हैं और रेडी टू मिंगल हैं तो इसपर उन्होंने कहा, “मैं सिंगल हूं या रेडी टू तो मिंगल हूं ये सभी ख़बरें और सभी मेरी पर्सनल लाइफ की गॉसिप आपको मेरे एप पर ही मिलेंगी.”

फिलहाल डोनल मुंबई में हैं और सब नॉर्मल होने का वेट कर रही हैं.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement