Advertisement

Big Boss 10: एलेना कजान हुईं घर से बाहर!

बीते रविवार 'बिग बॉस' के घर में शामिल हुईं एलेना कजान इस शो से बाहर हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस' में एलेना के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हुआ, उसने ऐसा कुछ खास नहीं किया जिससे तारीफ बटोर सके.

दर्शकों ने भी एलेना को वोट नहीं किया. दर्शकों ने भी एलेना को वोट नहीं किया.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

बीते रविवार बिग बॉस में शामिल हुईं एलेना कजान बिग बॉस से बाहर हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस में एलेना के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हुआ, उसने ऐसा कुछ खास नहीं किया जिससे तारीफ बटोर सके.

डीएनए में छपी खबर के मुताबिक, राहुल देव, वीजे बानी, जसॉन शाह और एलान कजान को बिग बॉस से बाहर करने के लिए नॉमिनेट किया गया. इसके बाद एलेना बिग बॉस से बाहर हो चुकी हैं. बीते रविवार को सलमान खान ने वाइल्ड कार्ड के जरिए चार लोगों को बिग बॉस में एन्ट्री दी थी. बिग बॉस 10 के घर में दर्शकों ने भी एलेना को वोट नहीं किया.

Advertisement

 

उधर, कॉमन मैन की हैसियत से शो में आए बाबा ओमजी महाराज भी बाहर हो गए हैं. शनिवार को साकेत कोर्ट, दिल्ली में बाबा को पेश किया गया था, जहां उनके ऊपर 10 हजार रुपये का फाइन लगा और 20 हजार का फाइन लीगल एड में जमा कराया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement