Advertisement

माही विज ने पति जय भानुशाली को इंस्टाग्राम पर किया ब्लॉक, एक्टर ने फैंस से कहा- मैसेज कर कराएं अनब्लॉक

जय भानुशाली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मजेदार वीडियो पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दी कि माही ने एक फोटो पोस्ट करने की वजह उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है. जय मजाकिया अंदाज में कहते हैं, "सोचो अगर आदमी ने ब्लॉक किया होता तो उसका क्या हाल किया जाता. अगर मैंने किया होता तो अभी तक कई लेक्चर आ गए होते के तुम प्यार नहीं करते, तुम्हारा कहीं और चक्कर है."

जय भानुशाली और माही विज जय भानुशाली और माही विज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • जय-माही टीवी के लवली कपल हैं
  • कपल के बीच खास बॉन्डिंग है
  • जय की फैंस से खास रिक्वेस्ट

टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट अडोरेबल कपल  जय भानुशाली और माही विज पति-पत्नी होने के साथ अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों की खट्टी-मीठी नोक-झोंक अक्सर ही देखने को मिलती है, जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं. अब एक बार फिर टीवी का मोस्ट चार्मिंग कपल एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए बेहद फनी और मजेदार लड़ाई करते हुए दिखाई दिया. 

माही ने जय को इंस्टाग्राम पर किया ब्लॉक
दरअसल, जय ने हाल ही में माही और अपनी बेटी तारा के साथ एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में जय ने फैमिली लिखा था. हालांकि, माही को लगता है कि वो इस फोटो में अच्छी नहीं लग रहीं और इस वजह से वो जय से उनकी खराब फोटो अपलोड करने की वजह से नाराज हो गईं और उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया. हालांकि, फैंस को उनकी यह फोटो काफी पसंद आ रही है. 

Advertisement

ब्लू ड्रेसेस में Mouni Roy का सिजलिंग फोटोशूट, दिए किलर पोज 

जय ने फैंस से की यह अपील
जय भानुशाली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मजेदार वीडियो पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दी कि माही ने एक फोटो पोस्ट करने की वजह उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है. जय मजाकिया अंदाज में कहते हैं, "सोचो अगर आदमी ने ब्लॉक किया होता तो उसका क्या हाल किया जाता. अगर मैंने किया होता तो अभी तक कई लेक्चर आ गए होते के तुम प्यार नहीं करते, तुम्हारा कहीं और चक्कर है."

डांस कर रही थीं मलाइका अरोड़ा, तभी बहन अमृता ने मारा जोर का ठुमका और फिर... 

जय भानुशाली इंस्टाग्राम स्टोरी

जय फैंस से रिक्वेस्ट करते हैं कि वो माही को मैसेज करें और उन्हें अनब्लॉक करने के लिए कहें. जय माही से कहते हैं कि वो उनकी स्टोरीज तो देख रही हैं, लेकिन जय माही के पोस्ट नहीं देख पा रहे हैं. यह कहते हुए जय खुद भी जोर-जोर से हंसते हैं. माही और जय की यह खट्टी-मीठी प्यार वाली फनी लड़ाई फैंस को काफी क्यूट लग रही हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement