Advertisement

करण मेहरा की बढ़ी मुसीबतें, पत्नी निशा ने कराया केस दर्ज, जल्द सामने आएगा सच

पुलिस ने निशा-करण के केस पर अपडेट देते हुए कहा कि हमने कल मामला दर्ज किया और अब मामले की जांच कर रहे हैं. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे पहले 31 मई को करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा था.

करण मेहरा-निशा रावल करण मेहरा-निशा रावल
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • निशा-करण की शादी में कलह
  • निशा ने करण के खिलाफ किया केस
  • करण-निशा की हुई थी फेयरीटेल वेडिंग

टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल करण मेहरा और निशा रावल का झगड़ा अब पब्लिक हो गया है. निशा ने बीते दिनों करण पर मारपीट का आरोप लगाकर उन्हें जेल की हवा खिलाई थी. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. निशा रावल ने करण मेहरा के खिलाफ मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है.

करण मेहरा की बढ़ीं मुसीबतें, केस दर्ज
पुलिस ने निशा-करण के केस पर अपडेट देते हुए कहा कि हमने कल मामला दर्ज किया और अब मामले की जांच कर रहे हैं. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे पहले 31 मई को करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा था. तब भी करण मेहरा की पत्नी और अभिनेत्री निशा ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था. करण के परिवार के सदस्य अजय मेहरा, बेला मेहरा और कुणाल मेहरा पर भी मारपीट और जानबूझकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं, करण पर उनके बैंक खाते से 1 करोड़ रुपये से अधिक निकालने का आरोप लगा है.

Advertisement

21 की उम्र में 8 साल बड़ी एक्ट्रेस से की थी शादी, अब तलाक लेगा ये TV कपल
 

करण मेहरा और निशा रावल के बीच का विवाद इस तरह से सभी के सामने आएगा इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. कभी दोनों एक-दूजे का हाथ थामे बिना नहीं रहते थे, वो कपल आज इस कदर एक दूसरे पर आरोपों की बिसात कर रहा है. निशा ने करण पर मारपीट, धोखेबाजी का आरोप लगाया है. वहीं करण ने निशा के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. करण-निशा दोनों ने ही एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. निशा ने दावा किया था कि करण ने उनका सिर दीवार पर मारा.

हाथों में चूड़ा, पैरों में पायल, शादी के बाद पति संग दिखीं यामी गौतम, Photos
 

वहीं करण इसे मनगढ़ंत कहानी बताते हुए कहते हैं कि निशा ने खुद ही अपना सिर दीवार पर मारा था. अब दोनों में से सच्चा कौन है और झूठा कौन, इसका खुलासा तो पुलिस तहकीकात में होगा. सोशल मीडिया पर करण और निशा के फैंस दो गुटों में बंट गए हैं. वहीं उनको पर्सनली जानने वाले सेलेब्स भी इस पर रिएक्ट कर रहे हैं. कोई करण के सपोर्ट में खड़ा है तो कोई निशा के. निशा ने अपनी एक दर्दनाक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें सिर पर चोट के निशान थे और खून बह रहा था. निशा ने इसके लिए करण को जिम्मेदार बताया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement