Advertisement

भाबीजी घर पर हैं के लिए शुभांगी अत्रे का ब्राइडल शूट, शेयर किया एक्सपीरियंस

शुभांगी ने कहा- ब्राइडल मेकओवर मैंने एंजॉय किया. अपकमिंग एपिसोड्स के लिए मैं दुल्हन के गेटअप में शूट कर रही हूं. ये मुझे अच्छा फील करा रहा है. दुल्हन के रूप में तैयार होना, मेकअप, जूलरी सभी के लिए मैं एक्साइटेड रहती हूं.

शुभांगी अत्रे शुभांगी अत्रे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • भाबीजी घर पर हैं के लिए चर्चा में रहती हैं शुभांगी
  • शुभांगी का ब्राइडल शूट
  • सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं शुभांगी

एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे शो भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का रोल निभा रही हैं. शो के लिए उन्होंने दुल्हन का गेटअप लिया. उन्होंने इस शूट को काफी एंजॉय किया. इस बारे में उन्होंने बात भी की. 

दुल्हन के लुक में शुभांगी
शुभांगी ने कहा- ब्राइडल मेकओवर मैंने एंजॉय किया. अपकमिंग एपिसोड्स के लिए मैं दुल्हन के गेटअप में शूट कर रही हूं. ये मुझे अच्छा फील करा रहा है. दुल्हन के रूप में तैयार होना, मेकअप, जूलरी सभी के लिए मैं एक्साइटेड रहती हूं. ये मजेदार है. ये पहली बार नहीं है, मुझे याद भी नहीं कि मैंने कितने फोटोशूट के लिए ब्राइडल गेटअप लिया. हर बार एक्साइटमेंट रिफ्रेशिंग होती है.
 
शुभांगी ने बताया कि बचपन में वो अपनी मां की साड़ी और जूलरी पहन कर खेला करती थीं. उन्होंने कहा- मुझे याद है कि अपने बचपन के दिनों में हर रविवार मैं अपनी मां की साड़ी और जूलरी पहनकर खेलती थी. तभी से दुल्हन के लुक में तैयार होना मुझे अच्छा लगता है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल कियारा आडवाणी की हमशक्ल, फैन्स हुए इंप्रेस

महेश भूपति ने शेयर की बेल बॉटम के सेट से लारा दत्ता की अनसीन तस्वीरें

 
इन टीवी शोज में शुभांगी ने किया काम
शुभांगी के काम की बात करें तो वो कई पॉपुलर शोज का हिस्सा रह चुकी है. शुभांगी को कस्तूरी, दो हंसों का जोड़ा, चिड़िया घर, कसौटी जिंदगी की, कुमकुम प्यारा सा बंधन जैसे शोज कर चुकी हैं. शुभांगी की एक्टिंग स्टाइल पसंद की जाती है. शो भाबीजी घर पर हैं में भी उनके अंगूरी भाभी के रोल को फैंस पसंद कर रहे हैं. शुभांगी से पहले ये रोल शिल्पा शिंदे ने निभाया था.

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement