कलर्स चैनल पर आ रहे नागिन सीरियल की इच्छाधारी नागिन अदा खान पढ़ने की बेहद शौकीन हैं. उन्हें किताबें बेहद पसंद हैं. किताबों को लेकर अपने प्यार के बारे में अदा कहती हैं, "मुझे इंस्पिरेशनल, स्प्रिचुअल और सेल्फ इंप्रूवमेंट से जुड़ी किताबें बेहद पसंद हैं. किताबें आपको मोटिवेट और गाइड करती हैं. कई बार आपको अपने सारे जवाब पढ़ने से मिल जाते हैं."
सेल्फ हेल्प की किताबों में वे रॉबिन शर्मा की किताबों की बहुत बड़ी फैन हैं. वे कहती हैं, "रॉबिन शर्मा की किताबें काफी प्रेरक हैं. उनकी किताबें पढ़कर इंसान जीवन को बेहतर ढंग से जीने के काबिल हो जाता है. इससे एहसास होता है कि आपको
एक ही जिंदगी मिली है तो इसे अच्छे से जिएं और माफ करना सीखें."
जब उनसे उनकी पसंदीदा किताबों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, "द काइट रनर, द स्प्रिंट्स ऑफ द वर्ल्डस, द मॉन्क हू सोल्ड हिज फरारी, डिस्कवर योर डेस्टिनी कुछ किताबें हैं जो उन्हें बेहद पसंद हैं."