Advertisement

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

अदिति ने आज बेटे को जन्म दिया है. इस खबर के आने के बाद से ही फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. अदिति मलिक और मोहित मलिक के लिए ये मौका बेहद खास है उनके घर में नया मेहमान आ गया है. दोनों ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी.

अदिति मलिक और मोहित मलिक अदिति मलिक और मोहित मलिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

एक्ट्रेस अदिति मलिक आज मां बन गई हैं. अदिति ने आज बेटे को जन्म दिया है. इस खबर के आने के बाद से ही फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. अदिति मलिक और मोहित मलिक के लिए ये मौका बेहद खास है उनके घर में नया मेहमान आ गया है. उन्होंने पति मोहित मलिक संग मिलकर साल 2020 में अपने बच्चे की जानकारी दी थी. कपल ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए बच्चे की झलक भी दी है. 

Advertisement

अदिति-मोहित ने किया बेटे का स्वागत 
कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी फैंस को दी है. अदिति की पिक्चर में देखा जा सकता है एक्ट्रेस बेबी बॉय की उंगलियों को छूती नजर आ रही हैं, वहीं बेबी बॉय के पापा मोहित मलिक ने अदिति का हाथ थमा हुआ है. दोनों की इस पिक्चर के पीछे उनके बेटे दिखाई दे रहे हैं. उनकी ये तस्वीर फैंस को बेहद पसंद आ रही है और उनके बेबी बॉय की झलक देखने के लिए काफी बेताब दिखाई दे रहे हैं. 

दोनों ने पिक्चर शेयर करते हुए पोस्ट में एक जैसा कैप्शन भी लिखा, "डियर यूनिवर्स, इस आशीर्वाद के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. शुक्रिया बीच रात में रोने की आवाज के लिए और इसके साथ आने वाली हर चीज के लिए, क्योंकि हम वास्तव में हमारे छोटे बच्चे को प्यार की दुनिया में स्वागत करने के लिए भाग्यशाली महसूस करते हैं. वह यहां है और सच में वह मैजिकल है, हम दो से तीन हो गए हैं, हमेशा के लिए खुश, बेबी मलिक के पेरेंट्स, मोहित और अदिती." 

Advertisement

सनी लियोनी से सुष्मिता सेन तक, इन एक्ट्रेस ने बच्चे गोद लेकर कायम की मिसाल

फैंस ने किया रिएक्ट 
उनकी इस पोस्ट पर काफी प्रतिक्रियां आ रही है फैंस और सेलेब्स कपल को बधाइयां दे रहे हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "छोटे मलिक का स्वागत" दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "बधाई हो सर एंड मैम" इसके अलावा बाकियों ने शुभकामनाएं दी तो कुछ हार्ट इमोटिकॉन शेयर किया अब उनके फैंस नन्हे मलिक की तस्वीर को देखने के लिए काफी एक्साइटेड और बेचैन नजर आ रहे हैं 

करीना से आमिर तक, इन सितारों ने की शाही परिवार में शादी, Photos

आपको बता दें अदिति की शादी एक्टर मोहित मलिक संग हुई है. दोनों ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद 2010 में शादी के बंधन में बंधे. अब कपल ने अपने 29 अप्रैल 2021 में बेटे का स्वागत किया है दोनों साथ में काफी खुश हैं और अपनी लाइफ को बेहतरीन तरीके से जी रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement