Advertisement

MNS की धमकी के बाद आदित्य ने मांगी हाथ जोड़कर माफी, बोले- दिल दुखाने का इरादा नहीं था

आदित्य नारायण ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं. सिंगर कहते हैं-  तहे दिल और हाथ जोड़कर मैं अपने प्यारे अलीबाग और अलीबाग के भाई बंधुओं से माफी मांगता हूं. निवेदन है कि इसे अपने भाई की अनजानी भूल समझकर माफ कर दीजिए. 

आदित्य नारायण आदित्य नारायण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

मशहूर रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के होस्ट आदित्य नारायण के एक बयान पर हंगामा हो रहा है. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने शो पर अलीबाग को नीचा दिखाने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में MNS ने मेकर्स से नेशनल टीवी पर माफी की मांग भी की है. अब शो से होस्ट आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाथ जोड़कर माफी मांगी है. 

Advertisement

अपनी माफी में आदित्य नारायण ने क्या लिखा? 
उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा- विनम्र दिल से और हाथ जोड़कर 🙏🏼 मैं अलीबाग के लोगों और उन सभी लोगों से माफी चाहता हूं जो इंडियन आइडल के हालिया एपिसोड पर मेरे वाक्य से आहत हुए हैं जिसकी मेजबानी कर रहा हूं. इरादा कभी किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था. अलीबाग के प्रति मेरा अपार प्रेम और सम्मान है. मेरी अपनी भावनाएं उस जगह से जुड़ी हुई हैं, ये लोग हैं और ये मिट्टी. 

जब एकता कपूर को तुषार ने मारा पंच, टीवी क्वीन ने बुलाई पुलिस, मजेदार है किस्सा

 

इसी के साथ आदित्य नारायण ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं. सिंगर कहते हैं-  तहे दिल और हाथ जोड़कर मैं अपने प्यारे अलीबाग और अलीबाग के भाई बंधुओं से माफी मांगता हूं. क्योंकि मुझे पता चला है कि मैंने अनजाने में ही सही लेकिन आपका दिल दुखाया है. ऐसा करने का मेरा कोई इरादा नहीं था. आपसे निवेदन है कि इसे अपने भाई की अनजानी भूल समझकर माफ कर दीजिए. 

Advertisement

शर्मिला टैगोर की कुणाल खेमू से पहली मुलाकात, बाथरोब में थे एक्टर, ऐसे बनी बात
 

आदित्य की इस बात पर भड़का MNS का गुस्सा
शो के एक एपिसोड में होस्ट आदित्य नारायण ने कंटेस्टेंट स्वाई भट्ट से पूछा था कि क्या वे सोचते हैं कि वे अलीबाग से आए हैं. आदित्य की इस लाइन पर एमएनएस को मिर्ची लगी है. उनके मुताबिक, आदित्य ने ऐसा कह अलीबाग के लोगों को नीचा दिखाया है. MNS ने अगले एपिसोड में मेकर्स से नेशनल टीवी पर माफी मांगने को कहा है. ऐसा ना करने पर कड़ा कदम उठाने की भी धमकी दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement