Advertisement

'अपने रूम-बाथरूम में खुद लगाता हूं झाड़ू', आदित्य बोले- पेरेंट्स का बेटा-बेटी दोनों हूं

आदित्य नारायण ने कहा, "मैं अपने पेरेंट्स का बेटा और बेटी दोनों हूं. इसलिए मैं घर के सभी कामों में मदद करता हूं. घर में चीजों को साफ करना किसी को इतना पसंद नहीं है, जितना मुझे पसंद है. अभी तक मैं अपने कमरे और बाथरूम के फर्श पर खुद से झाड़ू लगाता हूं और वॉश भी करता हूं. मुझे सफाई इतनी पसंद है कि मेरे पेरेंट्स मेरा मजाक उड़ाते हें और हंसते हुए मेरे वीडियो बनाते हैं."

आदित्य नारायण आदित्य नारायण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST
  • आदित्य खुद को पेरेंट्स का बेटा-बेटी मानते हैं
  • आदित्य को सफाई है पसंद
  • आदित्य घर के कई काम करते हैं

मशहूर सिंगर उदित नारायण और उनकी वाइफ दीपा नारायण 'जी कॉमेडी शो' पर स्पेशल गेस्ट रहे. शो में उदित नारायण और उनकी पत्नी ने अपने बेटे आदित्य नारायण को लेकर कई मजेदार सीक्रेट्स खोले. ऑडियंस के एंटरटेनमेंट के लिए शो में एक्स्ट्रा एलीमेंट एड करते हुए आदित्य नारायण ने भी अपने परिवार के इर्द-गिर्द एक ड्रामेटिक एक्ट पेश किया. 

आदित्य को सफाई है पसंद

Advertisement

एक्ट के दौरान आदित्य ने घर के कामों से लेकर कई दूसरे राज खोले. एक्ट के बारें बात करते हुए फराह खान ने पूछा कि क्या घर में ऐसा होता है कि आदित्स घर के कामों में मदद करते हैं?

इसपर आदित्य की मां ने उनको लेकर कई सीक्रेट खोले. उन्होंने बताया,"आदित्य को सफाई बहुत पसंद है. वो हर चीज को बिल्कुल साफ रखते हैं. जब एक बार मैं हॉस्पिटल में थी, तो आदित्य ने मेरे लिए हॉस्पिटल का पूरा रूम साफ किया था. कभी-कभी मेरी चीजें इधर-उधर बिखरी रहती हैं, लेकिन आदित्य आता है और सब कुछ साफ कर देता है."

BB15 Promo: कंटेस्टेंट्स को करना होगा जंगल पार, तब खुलेंगे घर के द्वार, सलमान बोले-जंगल में होगा दंगल 

'सलमान खान से बदतर हैं करण जौहर', सोफिया हयात बोलीं- BB OTT कर रहा वॉयलेंस-नेपोटिज्म को प्रमोट

Advertisement

अपना रूम खुद साफ करते हैं आदित्य

इस बारे में बात करते हुए आदित्य नारायण ने कहा, "मैं अपने पेरेंट्स का बेटा और बेटी दोनों हूं. इसलिए मैं घर के सभी कामों में मदद करता हूं. घर में चीजों को साफ करना किसी को इतना पसंद नहीं है, जितना मुझे पसंद है. अभी तक मैं अपने कमरे और बाथरूम के फर्श पर खुद से झाड़ू लगाता हूं और वॉश भी करता हूं. मुझे सफाई इतनी पसंद है कि मेरे पेरेंट्स मेरा मजाक उड़ाते हें और हंसते हुए मेरे वीडियो बनाते हैं."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement