Advertisement

कैसा दिखता है Bharti Singh का बेटा 'गोला'? Aditya Narayan बोले- अभी तक उसकी आईब्रो....

भारती सिंह के लाडले प्रिंस गोला की एक झलक पाने को फैंस बेकरार रहते हैं. लेकिन अब आदित्य नारायण ने ये बता दिया है कि आखिर कॉमेडियन का बेटा किसकी तरह दिखता है. 

भारती सिंह, हर्ष और आदित्य नारायण भारती सिंह, हर्ष और आदित्य नारायण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST
  • आदित्य ने भारती के बेटे को बताया क्यूट
  • गोला के वीडियो देखते हैं आदित्य

कॉमेडियन भारती सिंह ने जबसे अपने बेटे को जन्म दिया है, हर कोई बस उनके लाडले प्रिंस गोला की एक झलक पाने को बेकरार है. फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर भारती और हर्ष का लिटिल मंचकिन दिखता कैसा है? भारती ने अपने बेटे का चेहरा तो अभी रिवील नहीं किया है, लेकिन आदित्य नारायण ने ये बता दिया है कि आखिर कॉमेडियन का बेटा कैसा दिखता है. 

Advertisement

किसकी तरह दिखता है भारती का गोला?

दरअसल, आदित्य भारती और हर्ष के करीबी दोस्त हैं और उनके साथ अक्सर काम भी करते हैं. आदित्य उन लकी लोगों में से हैं, जो भारती के लिटिल प्रिंस को देख चुके हैं. आदित्य ने अब बताया है कि भारती और हर्ष का बेटा गोला कैसा दिखता है.

Lock Upp: अंजलि की मां ने दिया BF का मैसेज, बोलीं- Munawar से दूर रहो, 'I love you' वाले वीडियो... 

ईटाइम्स संग बातचीत में आदित्य ने कहा कि वो भारती को अपनी बहन और हर्ष को भाई की तरह मानते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उनके बच्चों की बर्थ डेट में सिर्फ 40 दिन का गैप है. आदित्य की बेटी 24 फरवरी को हुई थी, जबकि भारती और हर्ष के बेटे का जन्म 3 अप्रैल को हुआ. आदित्य ने कहा कि वो जब भी एक दूसरे संग मिलते हैं तो अपने बच्चों के बारे में बातें करते हैं. 

Advertisement

क्यूट हैं भारती के गोला...

आदित्य ने बताया कि वो जब भारती और हर्ष से जब भी मिलते हैं तो गोला के वीडियो देखते हैं. आदित्य को गोला काफी क्यूट लगते हैं. भारती के बेटे गोला के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- अभी तक उसके आईब्रो नहीं आए हैं...वो बहुत क्यूट और एडोरेबल है.

जब Alia Bhatt को इंट्रोड्यूस कराते हुए Ranbir Kapoor ने कहा 'मेरी पत्नी को हाय बोलो...', VIDEO 

आदित्य की ये बात सुनने के बाद तो भारती और हर्ष के बेटे को देखने के लिए फैंस इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. वे एक नजर गोला को देखने के लिए बेताब हैं. बता दें कि भारती और हर्ष प्यार से अपने बेटे को गोला कहते हैं, क्योंकि वो गोलू-मोलू और काफी क्यूट हैं. अब भारती कब अपने बेटे का चेहरा रिवील करके फैंस की इस ख्वाहिश को पूरा करती हैं, इसका हर किसी को इंतजार रहेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement