
बिग बॉस 15 का हिस्सा रहीं पंजाबी सिंगर अफसाना खान की शादी की जबरदस्त चर्चा है. 19 फरवरी को अफसाना दुल्हन बनेंगी. शादी से पहले सोशल मीडिया पर अफसाना के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के वीडियोज छाए हुए हैं.
अफसाना खान की शादी आज
18 फरवरी को अफसाना खान की मेहंदी का फंक्शन हुआ. यहां बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स ने महफिल जमाई. डोनल बिष्ट, राखी सावंत, हिमांशी खुराना, उमर रियाज, प्रिंस नरूला, युविका चौधरी, अक्षरा सिंह, शेफाली बग्गा ने अफसाना खान की मेहंदी और हल्दी के फंक्शन में चार चांद लगाए. डोनल बिष्ट ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अफसाना खान, राखी सावंत और वे फिल्म पुष्पा के गाने Oo Antava पर थिरक रही हैं.
ब्राइड टू बी अफसाना खान के साथ राखी और डोनल की ये मस्ती देखने लायक थी. अफसाना खान की मेहंदी में कितना फन हुआ होगा इसका अंदाजा आप ये वीडियो देखकर लगा सकते हैं. अफसाना खान अपनी शादी के हर फंक्शन में स्टनिंग लगी हैं. फैंस और सेलेब्स अफसाना खान को ढेर सारी बधाई और प्यार दे रहे हैं.
न्यूली मैरिड कपल Katrina Kaif-Vicky Kaushal करेंगे TV डेब्यू, इस शो में बनेंगे सेलेब्रिटी गेस्ट?
अफसाना खान मशहूर पंजाबी सिंगर हैं. उनका गाना तितलियां जबरदस्त हिट हुआ था. अफसाना खान को बिग बॉस 15 में देखा गया था. यहां सिंगर ने धमाल मचाया था. उनकी जर्नी विवादों में भी रही थी. अफसाना खान की बीबी जर्नी को उनके मंगेतर साज ने काफी सपोर्ट किया था. फैंस तो अफसाना के ब्राइडल लुक के इंतजार में हैं.