Advertisement

Shraddha Murder case: आफताब पूनावाला की ड्रग्स की लत छुड़ाना चाहती थी गर्लफ्रेंड श्रद्धा, इस TV एक्टर से मांगी थी मदद

टीवी एक्टर इमरान नाजिर खान ने कुछ शॉकिंग खुलासे किए हैं. श्रद्धा वॉल्कर उनकी दोस्त थीं. उनका कहना है कि श्रद्धा वॉल्कर ने उन्हें करीब दो साल पहले बताया था कि उनके बॉयफ्रेंड ड्रग्स लेते हैं और वह उसकी इस लत को छुड़वाना चाहती हैं. इमरान से श्रद्धा ने मदद मांगी थी.

आफताब पूनावाला, श्रद्धा वॉल्कर आफताब पूनावाला, श्रद्धा वॉल्कर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

आफताब अमीन पूनावाला (Aaftab Aeen Poonawala) ने गर्लफ्रेंड श्रद्धा वॉल्कर (Shraddha Walker) की हत्या करने का जुर्म तो पुलिस के सामने कबूल कर लिया है, लेकिन केस है कि सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. आफताब और श्रद्धा लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. इसी साल दोनों दिल्ली आए थे. महरौली में किराए पर इन्होंने फ्लैट लिया था. हालांकि, दोनों के बीच अक्सर ही झगड़े होते रहते थे, लेकिन 18 मई को जब दोनों का शादी की बात पर झगड़ा हुआ तो आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी. जिसके बाद उसने श्रद्धा की बॉडी के 35 टुकड़े किए और अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए, जिससे वह पकड़ा न जा सके. 

Advertisement

टीवी एक्टर ने दिया श्रद्धा वॉल्कर केस में नया अपडेट
अब इसी केस में नया अपडेट सामने आ रहा है. कहा जा रहा है कि आफताब का नार्को टेस्ट करवाया जाएगा. इसी बीच टीवी एक्टर इमरान नाजिर खान ने कुछ शॉकिंग खुलासे किए हैं. दरअसल, श्रद्धा वॉल्कर उनकी दोस्त थीं. उनका कहना है कि श्रद्धा वॉल्कर ने उन्हें करीब दो साल पहले बताया था कि उनके बॉयफ्रेंड ड्रग्स लेते हैं और वह उसकी इस लत को छुड़वाना चाहती हैं. इमरान से श्रद्धा ने मदद मांगी थी. उन्हें बताया था कि उनका बॉयफ्रेंड पिछले 2-3 सालों से ड्रग्स ले रहा है. 

इमरान नाजिर मुंबई से बाहर अपने होमटाउन कश्मीर गए हुए थे. उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी. जब वह सोमवार को वापस मुंबई लौटे तब उन्होंने टीवी पर श्रद्धा वॉल्कर की मौत की खबर सभी न्यूज चैनल्स पर देखी, जिसके बाद वह सदमे में आ गए. रिपोर्टर संग बातचीत में इमरान नाजिर खान ने कहा, "मैं श्रद्धा को जानता था. फरवरी 2021 में उन्होंने मुझे बताया था कि वह एक खराब जिंदगी जी रही हैं. श्रद्धा के मुताबिक, उनका बॉयफ्रेंड ड्रग एडिक्ट था और वह पिछले 2-3 सालों से ड्रग्स ले रहा था. आफताब के लिए उन्होंने मेरे से किसी रिहैब सेंटर के बारे में पूछा था. वह चाहती थीं कि आफताब रिहैब में जाए और ठीक हो जाए. मुझे श्रद्धा ने बताया था कि उनका रिहैब में कोई कॉन्टैक्ट नहीं है, जिसकी मदद से वह आफताब के लिए मदद मांग सकें." बता दें कि इमरान ने कई युवाओं की ड्रग्स की लत से बाहर आने में मदद की हुई है. उन्होंने भी श्रद्धा से वादा किया था कि वह उनकी मदद करेंगे, लेकिन श्रद्धा ने दिल्ली आने के बाद इमरान से कोई कॉन्टैक्ट नहीं किया. 

Advertisement

कौन हैं इमरान नाजिर खान?
इमरान नाजिर खान टीवी के कई पॉपुलर शोज में नजर आ चुके हैं. इसमें 'गठबंधन (कलर्स चैनल)', 'अलादीनः नाम तो सुना होगा (सब टीवी)', 'मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव (स्टार प्लस)', 'हमारी बहू सिल्क (जी टीवी)', 'मैडम सर (सब टीवी)' समेत और भी अन्य शोज शामिल हैं. इमरान बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं. डिजिटल प्रमोटर और वीडियो ब्लॉगर भी हैं. इन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया हुआ है. 

इमरान नाजिर ने 500 से ज्यादा प्रिंट शूट्स किए हुए हैं. 200 से ज्यादा रैम्प वॉक्स किए हैं. इसमें कई बड़े फैशन डिजाइनर्स के लिए इन्होंने रैम्प वॉक की है. एड फिल्म्स का यह जाना-माना चेहरा हैं. कई म्यूजिक वीडियोज का भी इमरान हिस्सा रह चुके हैं. कई सारे एनजीओ के लिए इमरान काम करते हैं. यह बहुत बड़े सोशल वर्कर हैं. स्ट्रीट पर नजर आने वाले कई छोटे बच्चों को यह एजुकेशन के प्रति जागरूक करते हैं. उनकी मेडिकल एक्स्पेंसिस का भी यह खर्च उठाते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement