Advertisement

क्या है पर्ल पर लगे रेप के आरोप की सच्चाई? एकता कपूर ने अपनी पोस्ट में बताया

पर्ल वी पुरी धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. फैंस संग टीवी के उनके फ्रेंड्स उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं. नागिन की प्रोड्यूसर और टीवी क्वीन एकता कपूर ने पर्ल वी पुरी के साथ फोटो शेयर करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही एकता ने बच्ची की मां से हुई सारी बातचीत के बारे में भी बताया है. 

पर्ल वी पुरी के साथ क्रिस्टल डीसूजा और एकता कपूर पर्ल वी पुरी के साथ क्रिस्टल डीसूजा और एकता कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

नागिन 3 के एक्टर पर्ल वी पुरी को लेकर टीवी की दुनिया में हलचल मची हुई है. पर्ल पर एक नाबालिग से बलात्कार करने का आरोप है और इसी के चलते शनिवार सुबह उन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पर्ल की गिरफ्तारी से फैंस के साथ-साथ टीवी सेलेब्स को बड़ा झटका लगा है. ऐसे में सेलेब्स पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में खड़े हो रहे हैं. 

Advertisement

एकता कपूर ने किया सपोर्ट 

पर्ल वी पुरी धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. फैंस संग टीवी के उनके फ्रेंड्स उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं. नागिन की प्रोड्यूसर और टीवी क्वीन एकता कपूर ने पर्ल वी पुरी के साथ फोटो शेयर करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही एकता ने बच्ची की मां से हुई सारी बातचीत के बारे में भी बताया है. 

पर्ल के बारे में एकता कपूर लिखती हैं - क्या मैं एक चाइल्ड मोलेस्टर को सपोर्ट करूंगी...या किसी भी अन्य तरह के मोलेस्टर को सपोर्ट करूंगी? लेकिन मैंने पिछली रात से अभी तक इंसानों को गिरते हुए देखा है. इंसानियत इतनी नीचे कैसे गिर सकती है? कैसे जो लोग आपस में एक दूसरे से परेशान हैं, किसी तीसरे को अपने मामले में घसीट सकते हैं? कैसे एक इंसान दूसरे इंसान के साथ ऐसा कर सकता है?'

Advertisement

एकता ने आगे लिखा, 'बच्ची की मां के साथ ढेरों कॉल्स पर बात करने के बाद उसने साफ कहा है कि पर्ल का इसमें कोई हाथ नहीं है. यह उसका पति है जो बेटी को अपने पास रखने के लिए कहानियां बना रहा है. वो यह साबित करना चाहता है कि एक सेट पर काम करने वाली कामकाजी मां अपने बच्चे का ध्यान नहीं रख सकती. अगर यह बात सच है तो यह बेहद गलत है.'

नागिन फेम एक्टर पर्ल वी पुरी गिरफ्तार, नाबालिग से रेप का आरोप

एकता कपूर ने #MeToo मूवमेंट के बारे में बात करते हुए लिखा, ' #MeToo मूवमेंट का इस्तेमाल करके अपने एजेंडा को पूरा करना, एक बच्ची को टॉर्चर करना और एक निर्दोष व्यक्ति पर झूठा इल्जाम लगाना. मुझे सही और गलत बताने का कोई अधिकार नहीं है. कोर्ट सही और गलत का निर्णय लेगा. मेरा फैसला इस बात से आता है कि बच्ची की मां ने मुझसे रात को क्या बात की है. उसने मुझे बोला है कि पर्ल निर्दोष है.'

एकता ने कहा, 'यह बात बेहद दुखद है कि लोग कामकाजी मांओं को बुरा दिखाने के लिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं. मेरे पास पर्ल पर लगे झूठे इल्जामों के बारे में बात करते हुए सारे वॉइस नोट और मैसेज हैं. फिल्म इंडस्ट्री हर दूसरे बिजनेस जितनी सेफ और अनसेफ है. अपने एजेंडा को पूरा करने के लिए इसे बुरा बताना गिरे हुए से भी गिरी हरकत है.'

Advertisement

अपनी बात का अंत करते हुए एकता कपूर ने लिखा, 'अगर कल पर्ल निर्दोष साबित हो जाता है. तो मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि अपने अंदर गहराई से झांकर देखें और समझें कि आज के समय में एक महत्वपूर्ण मूवमेंट का इस्तेमाल किस गलत ढंग से हो रहा है. न्याय की जीत हो.'

अनीता हसनंदानी ने किया पर्ल को सपोर्ट

बता दें कि पर्ल वी पुरी पर रेप का आरोप लगने के बाद टीवी एक्टेस अनीता हसनंदानी ने इस वाकये को झूठा बताया था. अनीता ने लिखा था कि सुबह उठते ही पर्ल वी पुरी के बारे में बकवास खबर सुनने को मिली. मैं उसे जानती हूं. ये सच नहीं है. सच हो ही नहीं सकता है. सब झूठ है. मुझे यकीन है कि इसमें कुछ और भी मामला होगा. जल्द ही सच बाहर आएगा. लव यू पर्ल वी पुरी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement