Advertisement

कसौटी... के बाद 90 के हिट शो स्वाभिमान का रीमेक, ये होंगे बदलाव

कसौटी के बाद एक और हिट टीवी शो का रीमेक आने वाला है. रोहित रॉय 1995 के स्वाभिमान सीरियल का रीमेक बनाएंगे.

सीरियल स्वाभिमान सीरियल स्वाभिमान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

90 के दशक में टीवी का सबसे पॉपुलर शो रहा स्वाभिमान फिर से छोटे पर्दे पर लौटने वाला है. एकता कपूर के कसौटी.. का रीमेक बनाने के बाद अब पुराने शोज को फिर से टीवी पर वापस लाने का ट्रेंड शुरू हो गया है.

मिड डे को दिए इंटरव्यू में रोहित रॉय ने स्वाभिमान का रीमेक बनाने की पुष्टि की है. शो में 20 साल का जनरेशन लीप दिखाया जाएगा और इसकी शुरूआत एक नई कहानी से की जाएगी. ओरिजनल कास्ट को ही दिखाया जाएगा, वे अपने रोल को दोबारा से दोहराएंगे. नए एक्टर्स को उनके बच्चों के रुप में दिखाया जाएगा.

Advertisement

कौन होगा कसौटी... में अनुराग बसु? सिजेन खान ने जताई दोबारा से ये रोल करने की इच्छा

1995 की ये ड्रामा सीरीज ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे. स्वाभिमान टीवी का सबसे पॉपुलर शो रहा है. इसे महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था और शोभा डे-विनाद रंगनाथ ने शो की स्क्रिट लिखी थी. ये पहला भारतीय टीवी शो था जिसने 500 एपिसोड पूरे किए थे.

'कसौटी' के रीमेक से खुश सिजेन खान बोले- शो ने मेरी जिंदगी बदली थी

स्वाभिमान में कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया था. मनोज वाजपेयी, आशुतोष राणा, संध्या मृदुल, दीपक पाराशर जैसे एक्टर्स ने शो में जान डाल दी थी. बता दें, रोहित रॉय ने हाल ही में विक्रम भट्ट की वेब सीरीज मेमोरीज से वापसी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement