Advertisement

टेलिकास्ट को तैयार हैं इतने सीरियल, IPL के खत्म होने का इंतजार

साल 2018 में अलग-अलग टीवी चैनलों में कई सारे सीरियल और रियलटी शो ऐसे हैं जो अपनी रिलीज के लिए आईपीएल के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं.

आईपीएल और टीवी सीरियल आईपीएल और टीवी सीरियल
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

अप्रैल-मई के महीने में आईपीएल की चकाचौंध के बीच टीवी सीरियल की धमक फीकी पड़ जाती है. घर-घर में सिर्फ आईपीएल के मैचों की धूम मची रहती है. आईपीएल 2018 चल रहा है और कुछ ऐसी ही स्थिति इस बार भी देखने को मिल रही है. साल 2018 में अलग-अलग टीवी चैनलों में कई सारे सीरियल और रियलटी शो ऐसे हैं जो अपनी रिलीज के लिए आईपीएल खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

टीवी सीरियलों के लिए जहां पहले बड़ा पर्दा एक बड़ी चुनौती थी, वहीं आज छोटा पर्दा भी अपने आप में काफी सशक्त माध्यम हो चुका है. अब इसका सामना बड़े पर्दे से तो नहीं है पर आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन इसकी चमक को कुछ समय के लिए फीका कर देता है. खासकर अप्रैल और मई के महीने में टीवी कार्यक्रमों को दरकिनार कर आधी से ज्यादा ऑडियंस आईपीएल मैचों का लुफ्त उठाती है.

एकता कपूर बदल रही हैं 'कभी खुशी कभी गम' को टीवी सीरियल में?

स्टार प्लस, कलर्स, जीटीवी, सोनी टीवी, एंड टीवी और स्टार भारत के कई सारे रियलटी शो और टीवी प्रोग्राम ऐसे हैं जिन्हें इस समय रिलीज होना है पर वो आईपीएल मैचों की वजह से अपनी रिलीज रोके हुए हैं. स्टार प्लस पर मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव, कृष्णा चली लंदन, सबसे स्मार्ट कौन, दिल है हिंदुस्तानी 2 नामक सीरियल रिलीज होने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

टीवी की सीता का बोल्ड अंदाज, स्विमसूट में ले रहीं 'विटामिन-sea'

पॉपुलर टीवी चैनल सोनी टीवी में क्रॉसरोड, कॉमेडी सर्कस और इंडियन आइडल सीजन 10 अपनी प्रस्तुति के लिए तैयार है. इसके ऑडिशन भी शुरू हो चुके हैं. इसके अलावा सलमान खान के पुराने शो दस का दम की भी डेट फिक्स कर दी गई है और ये शो 4 जून से प्रसारित किया जाएगा.

इसके अलावा कलर्स टीवी पर नागिन 3, डांस दीवाने और देव 2 प्रसारित होने के लिए तैयार है. जीटीवी पर इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज का नया सीजन शुरू हो रहा है. एंड टीवी पर मिटेगी लक्ष्मण रेखा और स्टार भारत पर सीरियल मुस्कान प्रसारित होने की तैयारी में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement