
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अर्शी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एयर होस्टेस के संग सेल्फी क्लिक कराती दिख रही हैं, वहीं वीडियो में सुना जा सकता है अर्शी कहती हैं कि पूरी आवाम के पति मुझे पसंद करते हैं. उनका ये वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
अर्शी का ये वीडियो उनके एक फैन पेज पर देखा गया. वीडियो में एक्ट्रेस 2 एयर होस्टेस के साथ सेल्फी क्लिक कराती दिख रही हैं, जिसमें वे कहती हैं, "आपके हस्बैंड को मेरी तरफ से सलाम और ऐसी ही मुझे पसंद करते रहो, क्योंकि पूरी आवाम के पति ही मुझे ज्यादा पसंद करते हैं"
अर्शी ने मुंबई में खरीदा घर
स्पॉटबॉय से बात करते हुए अर्शी खान ने खुलासा किया था कि सभी कीतरह उनका भी मुंबई में घर लेने का सपना था, जोकि अब पूरा हो चुका है. अर्शी ने कहा, "मेरा हमेशा से सपना था कि मुंबई में मेरा खुद का घर हो और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह सच हो गया है. अब मेरे पास अपना घर है. यह एहसास मुझे खुद पर काफी गर्व महसूस करा रहा है. मैं धन्य हूं और ऊपरवाले का शुक्रगुजार हूं जो हमेशा मेरे साथ खड़े हैं. फिर मेरे माता-पिता ने मुझ पर भरोसा किया और हां, सलमान खान सर और बिग बॉस का विशेष धन्यवाद करती हूं."