
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में इन दिनों बॉलीवुड और टीवी स्टार्स की भरमार है. भारत को 'कंट्री ऑफ ऑनर' का अवॉर्ड इस फिल्म फेस्टिवल में नवाजा गया है. साथ ही दीपिका पादुकोण कान्स 2022 की जूरी मेंबर भी हैं. हर साल की तरह रेड कारपेट पर सेलेब्स का जलवा कायम है. ऐसे में टीवी एक्ट्रेस हेली शाह को अपने फैन गर्ल मोमेंट को जीने का मौका मिला.
ऐश्वर्या से मिलीं हेली शाह
इश्क में मरजावां 2 एक्ट्रेस हेली शाह ने इस साल अपना कान्स डेब्यू किया है. वह L'Oreal Paris ब्रांड की तरफ से कान्स 2022 में पहुंची हैं. साथ ही 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हेली की डेब्यू फिल्म काया पलट का पोस्टर रिवील होने वाला है. ऐसे में कान्स के दूसरे दिन हेली शाह ने रेड कारपेट पर वॉक किया था. इस मौके पर उनकी मुलाकात गॉर्जियस ऐश्वर्या राय बच्चन से हुई.
हेली के लिए ऐश्वर्या से मिलना किसी फैन मोमेंट से कम नहीं था. अब ऐश्वर्या संग हेली ने अपनी फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में हेली शाह और ऐश्वर्या राय बच्चन साथ में रेड कारपेट पर खड़ी पोज कर रही हैं. हेली अपने डेब्यू ग्रीन शिमर गाउन में हैं. तो वहीं ऐश्वर्या ने गौरव गुप्ता का बनाया ब्लैक गाउन पहना है.
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, लंदन में रचाई रॉयल शादी, Inside Photos
दूसरे फोटो में ऐश्वर्या और हेली को पार्टी में देखा जा सकता है. यहां उनके साथ आराध्या बच्चन भी हैं. हेली और आराध्या एक दूसरे की तरफ देख रही हैं तो वहीं ऐश्वर्या कैमरा को देख रही हैं. फोटोज शेयर कर हेली शाह ने लिखा, 'मेरे साथ कान्स में फैन गर्ल मोमेंट हुआ. मुझे एवरग्रीन ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलने का मौका मिला.'
जब Hina Khan ने साधा बॉलीवुड इंडस्ट्री पर निशाना, कई बार सहना पड़ा रिजेक्शन
हेली शाह के पोस्ट पर सुरभि चंदना, रोशनी सहोता, चांदनी, तान्या शर्मा और मायरा शर्मा ने रिएक्ट किया है. सभी ने खुशी और एक्साइटमेंट जाहिर की है. इसके अलावा फैंस भी हेली शाह को बधाई दे रहे हैं. साथ ही उनकी और ऐश्वर्या की मुलाकात पर खुशी जता रहे हैं. बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन, कान्स 2022 के रेड कारपेट पर खूब जलवे बिखेर रही हैं. इस फिल्म फेस्टिवल में उनके साथ बेटी आराध्या और पति अभिषेक बच्चन भी पहुंचे हैं.