
टीवी का पॉपुलर शो 'ये है चाहतें' टॉप शोज में शुमार है. एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा इस शो में एक अहम किरदार निभाती नजर आती हैं. मुंबई में लॉकडाउन लगने के कारण एक्ट्रेस गोवा में इस सीरियल के लिए शूटिंग कर रही थीं. मगर अब एक्ट्रेस ने शो से थोड़े समय के लिए ब्रेक लिया है. एक्ट्रेस के माता-पिता उनके लिए चिंतित हैं और चाहते हैं कि वह इस स्थिति में काम न करें.
कोरोनावायरस को मद्देनजर रखते हुए ऐश्वर्या ने शो से ब्रेक लिया है. इसके अलावा ऐश्वर्या की एक मामूली सर्जरी भी हुई है, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान दी है. उनका कहना है कि सर्जरी हो चुकी हैं और अब वह बेहतर महसूस कर रही हैं. इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने यह भी जानकारी दी कि उन्हें कोविड-19 नहीं हुआ है.
ऐश्वर्या ने बताई पूरी बात
ईटाइम्स संग बातचीत में ऐश्वर्या ने कहा कि मैं 'ये है चाहतें' के लिए शूटिंग कर रही थी. अब मैंने इस शो से ब्रेक ले लिया है. दो हफ्तों तक मैं मुंबई के घर पर आराम करूंगी. इसके अलावा मैं शूटिंग पर तब तक वापस नहीं लौटूंगी, जब तक मैं वैक्सीनेट नहीं हो जाती. यह कंडीशन मेरे परिवार ने मेरे सामने रखी है और मैं इसे मानूंगी. उन्होंने मेरे से कहा कि घर वापस आ जाओ और इस स्थिति में खुद को मत डालो, जिससे आगे भविष्य में समस्या हो. मेरे पास कोई विकल्प नहीं था, मैं वापस आ गई हूं.
ऑनस्क्रीन किसिंग सीन देने से इन एक्ट्रेसेज का इंकार, दांव पर लगाया करियर
गोवा में शूटिंग का कैसा रहा अनुभव
ऐश्वर्या ने गोवा में शूटिंग का अनुभव साझा करते हुए कहा कि मुझे गोवा में मजा बहुत आया, लेकिन हर घंटे जब परिवार मेरे से फोन पर हाल-चाल पूछता था तो मेरे लिए यह थोड़ा स्ट्रेसफुल हो जाता था. वह बार-बार मेरे से पूछते थे कि क्या मैं शूटिंग से होटल वापस आ गई हूं? मैं नहीं चाहती थी कि मेरा परिवार किसी भी तरह के स्ट्रेस से गुजरे. काम करना मेरी च्वॉइस थी, मेरे परिवार की नहीं. ऐश्वर्या कहती हैं कि हर तरफ डर का माहौल बना हुआ था और यह वातावरण मेरे लिए ठीक साबित नहीं हो रहा था. ठीक है शो को आगे बढ़ना चाहिए, लेकिन पर्सनल लेवल पर कहूं तो मैं स्ट्रेस में रहकर कहीं काम नहीं कर सकती. मुझे मानसिक शांति चाहिए होती है. ऐसे में मैंने मुंबई वापस आने का निर्णय लिया. वैक्सीनेशन के बाद ही अब शूटिंग पर लौटूंगी.