Advertisement

BB OTT: कंटेस्टेंट्स ने की शमिता की बुराई, बहन शिल्पा शेट्टी की हुई तारीफ

एक एपिसोड में मिलिंद गाबा, अक्षरा सिंह और दिव्या अग्रवाल साथ में बैठकर बातचीत कर रहे थे. पंजाबी सिंगर गाबा ने कहा कि शमिता शेट्टी बहुत चंट है. फिर अक्षरा ने कहा- उसकी बहन बहुत अच्छी है, तभी ये उसके नाम से जानी जाती है. अक्षरा की बात से दिव्या अग्रवाल सहमत दिखी.

शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • शमिता शेट्टी की बीबी ओटीटी में सबसे ज्यादा चर्चा
  • राकेश बापत की कनेक्शन हैं शमिता शेट्टी
  • अक्षरा-दिव्या ने की शिल्पा शेट्टी की तारीफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट हैं. घर के बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच भी उनकी चर्चा होती है. कंटेस्टेंट्स का ये भी मानना है कि होस्ट करण जौहर शमिता को फेवर करते हैं. शो में मिलिंद गाबा ने शमिता शेट्टी को चंट बताया है. वहीं अक्षरा सिंह और दिव्या अग्रवाल ने शिल्पा शेट्टी की तारीफ की.

Advertisement

घरवालों ने की शमिता शेट्टी की बुराई, शिल्पा शेट्टी की तारीफ
एक एपिसोड में मिलिंद गाबा, अक्षरा सिंह और दिव्या अग्रवाल साथ में बैठकर बातचीत कर रहे थे. पंजाबी सिंगर गाबा ने कहा कि शमिता शेट्टी बहुत चंट है. फिर अक्षरा ने कहा- उसकी बहन बहुत अच्छी है, तभी ये उसके नाम से जानी जाती है. अक्षरा की बात से दिव्या अग्रवाल सहमत दिखी. दिव्या ने बताया कि वो शिल्पा शेट्टी के साथ काम कर चुकी हैं और वो जानती हैं कि शिल्पा शेट्टी कितनी अच्छी इंसान हैं.

बच्चे हिंदुस्तान के या पाकिस्तान के? अनुपम खेर के शेयर किए गए वीडियो पर सवाल
 

अक्षरा कहती हैं- अपनी पहचान बनाने के लिए इंसान को हंबल रहना बहुत जरूरी है. लेकिन शमिता में वो क्वॉलिटी नहीं है. शमिता की उम्र पर कमेंट करते हुए अक्षरा कहती हैं कि उन्होंने शमिता को बस शरारा शरारा गाने में ही देखा है. इसके बाद दिव्या अक्षरा को कहती हैं शमिता की उम्र पर कमेंट मत करो.

Advertisement

BB OTT: व्हाइट बिकिनी में नेहा भसीन का ग्लैमरस अवतार, वायरल हुई फोटोज
 

इससे पहले भी अक्षरा सिंह शमिता की उम्र पर कमेंट कर चुकी हैं. शमिता को इस तरह से टारगेट करने पर अक्षरा सिंह को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था. दूसरे वीकेंड का वार में करण जौहर ने भी उम्र पर कमेंट करने पर फटकार लगाई थी. बात करें शमिता शेट्टी की तो, उनकी कम ही घरवालों से बनती है. दिव्या अग्रवाल जो कि पहले उनकी अच्छी दोस्ती थीं. अब उनमें छत्तीस का आंकड़ा है. शमिता शेट्टी की घर में सिर्फ अपने कनेक्शन राकेश बापत से अच्छी पटती है. दोनों एक दूसरे का काफी ख्याल भी रखते हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement