
बॉलीवुड गलियारों में आजकल कपिल शर्मा और अक्षय कुमार के बीच अनबन की चर्चाएं चल रही हैं. इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कपिल और अक्षय ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. हालांकि, इस वीडियो में अक्षय अपने दिल की भड़ास कपिल पर निकालते नजर आ रहे हैं, लेकिन बाद में दोनों का भांगड़ा इस बात का सबूत दे देता है कि दोनों के बीच चीजें एकदम ठीक हैं. लंबे इंतजार के बाद अक्षय, कपिल के शो 'द कपिल शर्मा शो' में भी नजर आने वाले हैं. दोनों का सेट से यह वीडियो खूब देखा जा रहा है.
मजेदार है वीडियो
खिलाड़ी कुमार आजकल अपनी आगामी फिल्म 'बच्चन पांडे' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं. कृति सेनन संग अक्षय कुमार मीडिया इंटरव्यूज में नजर आ रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, अक्षय कुमार को-स्टार्स जैकलीन फर्नांडिस और कृति सेनन संग 'द कपिल शर्मा शो' पर भी अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आएंगे. 9 मार्च को अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'सारे बोलो बेवफा' को प्रमोट करते दिखाई दे रहे हैं.
Bachchan Pandey के नए गाने का टीजर आउट, अक्षय कुमार ने बताई डेट
अक्षय ने जो शॉर्ट क्लिप शेयर की है, उसमें वह कपिल शर्मा को 'बेवफा' बताते नजर आ रहे हैं. अक्षय कहते हैं, "बेवफा, यानी धोखेबाज. सबकी लाइफ में होता है. अभी मेरी लाइफ में है, कपिल शर्मा, और आपकी? सारे बोलो बेवफा पर रील बनाइए. जोर से बोलो बेवफा." अफवाहें थीं कि अक्षय कुमार, कपिल शर्मा शो पर अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' को प्रमोट करने के लिए नहीं आएंगे.
8 लुक किए रिजेक्ट, तब जाकर अक्षय कुमार बने 'Bachchhan Paandey', जिसे देख उड़े सबके होश
बाद में कपिल शर्मा ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि किसी तरह का हम दोनों के बीच मिसकम्यूनिकेशन हुआ है. कपिल ने ट्विटर पर लिखा था, "डियर फ्रेंड्स, मैं मीडिया में खबरें पढ़ रहा था अपनी और अक्षय पाजी के बारे में. मैंने अभी पाजी से बात की और चीजें क्लियर कीं. हम दोनों के बीच मिसकम्यूनिकेशन हुआ है. सबकुछ ठीक है. हम दोनों ही बच्चन पांडे के एपिसोड को शूट करेंगे. वह मेरे बड़े भाई हैं और वह मेरे से कभी नाराज नहीं हो सकते, शुक्रिया."